indian army

हमारे सिख जवान भी पहन पाएंगे सुरक्षा हैलमेट: पटके के ऊपर पहना जा सकेगा, जानिए और क्या हैं खासियतें

यह हेलमेट हल्का होने के साथ एंटी फंगल, और एंटी एलर्जिक भी है। इसे कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ये हेलमेट कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' का नाम दिया गया है।

ChandraVeer Singh

भारत के इतिहास में पहली दफा हमारे सिख जवानों के लिए कॉम्बेट हेलमेट तैयार किया गया है। जिसे सिख जवान अपने सिर पर बांधने वाले पटके (पगड़ी के नीचे पहना जाने वाला कपड़ा) के ऊपर से पहन सकेंगे। यह हेलमेट हल्का होने के साथ एंटी फंगल, और एंटी एलर्जिक भी है। इसे कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ये हेलमेट कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' का नाम दिया गया है। यह हेलमेट बंदूक की गोलियों और लेवल IIIA तक के पार्टिकल्स से सिर को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसमें मॉड्यूलर एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम (MACS) भी दिया गया है।

क्या होता है MACS सिस्टम ?
दरअसल MACS मल्टी-एक्सेसरी माउंटिंग सिस्टम होता है और इसे हेड-माउंटेड सेंसर और मॉडर्न फाइटर डिवाइस जैसे नाइट विजन ग्लासेज, हेलमेट पर कैमरे और कम्युनिकेशन के लिए हैलमेट पर दिया जाता है।
'वीर हेलमेट' को इस तरीके से तैयार किया गया है कि सिख सैनिक आराम से अपनी पगड़ी के पटके के ऊपर पहन सकते हैं। हैलमेट का डिजाइन बोल्ट फ्री है और ये सेकेंडरी फ्रेग्मेंटेशन से बचाव करता है। वहीं ये जवान के लिए बेहद कंम्फर्टेबल भी है। यह हेलमेट शॉक प्रूफ होने के साथ साथ केमिकल सेफ भी है।
इंडियन आर्मी में भर्ती होने वाले सिखों के पहली दफा आया ये हैलमेट
बता दें कि ये भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिखों के लिए अपनी तरह का पहला हैलमेट है। इसे सिख सैनिकों की वीरता के लिए डिडेकेट किया गया है। वजह यह कि सिख युवा बड़ी तादाद में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस और अर्धसैनिक बल में अपनी सेवाएं देते हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार