international news

अफगानिस्तान: 25 भारतीयों के आतंकी संगठन ISIS से जुड़े होने का शक, NIA के रडार पर है ये लोग

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं। हालांकि इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं।

एक की हुई पहचान

जांच एजेंसी ने इनमें से एक मुंशीब नाम के व्यक्ति की पहचान की है। मुंशीब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता हैं। एनआईए को शक है कि यह ऑनलाइन चैनलों के जरिए आईएसआईएस से भी जुड़ा है।

दरअसल, तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद कैदियों को जेलों से रिहा किया गया था। रिहा होने वालों में इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के आतंकवादी और भारतीय भी शामिल हैं। ऐसे में जांच एजेंसी वहां के हालात पर नजर रखे हुए है।

गुरुद्वारे पर हुए हमले की जांच कर रही NIA

25 मार्च 2020 को अफगानिस्तान के काबुल स्थित गुरुद्वारे पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें भारतीय नागरिकों समेत 27 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISKP ने ली थी, जिसके बाद NIA ने 1 अप्रैल 2020 को इस मामले में केस दर्ज किया था. पिछले साल सितंबर में NIA की टीम इस आतंकी हमले की जांच के लिए अफगानिस्तान गई थी।

केरल का ये शख्स हमले था शामिल

हथियारबंद आतंकियों ने गुरुद्वारे में घुसकर फायरिंग की। एनआईए को शक है कि इन हमलावरों में केरल का रहने वाला मुहसिन भी शामिल था। तब से, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को अफगानिस्तान में रहने वाले कुछ भारतीयों पर आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का संदेह था। एनआईए की शुरुआती जांच में 25 भारतीय नागरिकों के नाम सामने आए हैं जो अफगानिस्तान में रह रहे हैं और उनके आतंकी संगठन से संबंध हैं।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, गोवा में 49.04% प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी