international news

अमेजन: जिस दिन हुई थी कंपनी की शुरुआत, उसी दिन CEO का पद छोड़ेंगे बेजोस, एंडी जैसी होंगे नए बॉस

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पद पर काबिज जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने की तारीख का एलान कर दिया है। जेफ बेजोस 27 सालों से इस पद पर हैं। ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर कार्यरत जेफ बेजोस पांच जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे

Manish meena

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पद पर काबिज जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने की तारीख का एलान कर दिया है। जेफ बेजोस 27 सालों से इस पद पर हैं। ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर कार्यरत जेफ बेजोस पांच जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। वर्ष 1994 में पांच जुलाई को ही अमेजन की स्थापना हुई थी। सीईओ का पद छोड़ने के बाद वे एग्जेक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे। जेफ बेजोस के बाद सीईओ का पद एंडी जैसी संभालेंगे। फोर्ब्स के अनुसार, मौजूदा समय में बेजोस 189.2 अरब डॉलर की संपत्ति के सीथ दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पद पर काबिज जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने की तारीख का एलान कर दिया है

बेजोस रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि कंपनी के दूसरे हिस्से जैसे ब्लू ओरिजिन,

द वॉशिंगटन पोस्ट पर काम करेंगे। बेजोस के मुताबिक इनमें काफी

संभावनाएं हैं। इस साल फरवरी में अमेजन के कर्मचारियों को लिखी एक

चिट्ठी में जेफ बेजोस ने कहा था कि वह महत्वपूर्ण अमेजन पहलों में लगे

रहेंगे, लेकिन अब वह अपने परोपकारी पहलों जैसे अपने वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड

के अलावा अंतरिक्ष अन्वेषण और पत्रकारिता समेत अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान देंगे।

कोरोना काल में लोगों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी की है।

एंडी जैसी संभालेंगे सीईओ का पद 

एंडी जैसी फिलहाल अमेजन के 'क्लाउड कम्यूटिंग बिजनेस' को संभाल रहे हैं। बेजोस ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में एंडी का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि जितने समय से वे कंपनी में हैं, एंडी भी उतने ही वक्त से कंपनी में हैं। बेजोस ने लिखा कि एंडी पर उन्हें पूरा भरोसा है। वे एक शानदार लीडर हैं। एंडी जैसी का अमेजन का सीईओ बनना भी इस बात को दर्शाता है कि अमेजन की क्लाउड बिजनेस उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

कौन हैं एंडी जैसी?

अमेजन की शुरुआत 1994 में हुई थी और एंडी ने 1997 में ज्वाइन किया था। एंडी ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। दो मई 1997 को एंडी ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की आखिरी परीक्षा दी और उसके दो दिन बाद यानी सोमवार को उन्होंने अमेजन ज्वाइन कर ली थी। बता दें कि साल 2006 में एंडी ने ही 'अमेजन वेब सर्विसेज' की स्थापना की थी और आज अमेजन वेब सर्विसेज का मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के अजयूर और अल्फाबेट के गूगल क्लाउड से है। साल 2016 में एंडी को अमेजन वेब सर्विसेज का सीईओ बनाया गया था।

सोशल मीडिया से दूर रहते हैं एंडी

एंडी जैसी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। बहुत कम बार ही एंडी को सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है और वह भी सिर्फ ट्विटर। एंडी का अधिकतर वक्त नई-नई चीजों के इनोवेशन में जाता है। अमेजन में एंडी को एक रॉकस्टार के रूप में जाना जाता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो जेफ बेजोस और एंडी जैसी अमेजन के लिए हेड और टेल हैं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार