international news

पाकिस्तान में फिलीस्तीन के समर्थन में आयोजित रैली में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत,14 गंभीर रूप से जख्मी

Manish meena

पाकिस्तान के चमन इलाके में शुक्रवार शाम एक मस्जिद के बाहर ब्लास्ट हुआ। अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 14 लोग घायल बताए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, धमाका एक रैली के दौरान हुआ। यह रैली प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर फिलीस्तीन के समर्थन में बुलाई गई थी। चमन एक टूरिस्ट प्लेस है और यह बलूचिस्तान का हिस्सा है।

रैली पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर फिलीस्तीन के समर्थन में बुलाई गई थी

इमरान खान ने पिछले दिनों फिलीस्तीन के समर्थन में शुक्रवार को रैलियों के

आयोजन के लिए कहा था। चमन में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम ने इस रैली

का आयोजन किया। 'समा न्यूज' के मुताबिक, इस दौरान काफी लोग जमा हो

गए थे। इसी दौरान एक तेज धमाका हुआ।

इसमें 8 लोगों के मारे जाने की खबर है।

हालांकि, पुलिस ने अब तक 6 लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।

पाकिस्तान के क्वेटा में भी पिछले दिनों ब्लास्ट हुआ था और उसमें 18 लोग मारे गए थे

पाकिस्तान के क्वेटा में भी पिछले दिनों ब्लास्ट हुआ था और उसमें 18 लोग मारे गए थे। इस धमाके का आरोप अफगान तालिबान पर लगा था। शुक्रवार को हुए धमाके की जिम्मेदारी खबर लिखे जाने तक किसी संगठन ने नहीं ली थी।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा- 6 लोगों के मारे जाने और 14 के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह फिदायीन हमला था या आईईडी के जरिए धमाका किया गया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।

बलूचिस्तान में फौज पर भी हमले

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज पर भी हमले होते रहे हैं। अब यहां फौज की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। आरोप है कि इसके जवाब में पाकिस्तानी एयरफोर्स यहां हवाई हमले कर रही है। अप्रैल में यहां पाकिस्तानी फौज ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट कराया था। इस दौरान ब्लास्ट हुआ था और इसमें 5 लोग मारे गए थे, जबकि 12 घायल हुए थे। पिछले साल 16 अक्टूबर को फौज के काफिले पर हमला हुआ था। 7 सैनिक मारे गए थे। अगस्त में 19 लोग अलग-अलग हमलों में मारे गए थे।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील