रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस ने United Nations Security Council में यूक्रेन मामले पर लाए प्रस्ताव पर भारत के रुख़ की तारीफ़ की. आपको बता दे की 25 फ़रवरी रूस को लेकर सुरक्षा परिषद में इस मामले पर हुई वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.
रूस भारत के स्वतंत्र और संतुलित रुख़ की तारीफ़ करता है. रूस ने कहा है कि वह भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की भावना के तहत यूक्रेन से जुड़े घटनाक्रम पर नजदीकी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है.भारत में रूसी दूतावास की ओर से जारी बयान
इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीएव में दोनो सेनाओं के बीच ज़बरदस्त लड़ाई जारी है.
उसने अपने एक सैन्य अड्डे पर हुए रूसी हमले को नाकाम कर दिया है. रूसी सैनिकों को पीछे हटा दिया गया है.यूक्रेन की सेना ने कहा
रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी-पूर्वी शहर मेलितोपोल पर क़ब्ज़ा कर लिया है.रूस के रक्षा मंत्रालय
हालांकि ब्रिटेन के एक अधिकारी ने एक समाचार चैनल से कहा है कि उन्हें इस दावे पर शक है.
वही एक और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीएव के मुख्य रास्ते से अपना एक वीडियो सोशल मीड़िया पर पोस्ट किया. उसमें उनका कहना है कि कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि उन्होंने यूक्रेनी सेना को समर्पण का आदेश दिया है जो ग़लत है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पूरी ताक़त से अपनी रक्षा करेगा.