रूस के खिलाफ फेसबुक ने बदले अपने नियम

 

Image: AP/ UNSPLASH

international news

Russia Ukraine War : रूस के खिलाफ फेसबुक ने बदले अपने नियम, 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ अब खुलकर बोलने की इजाजत

Ishika Jain

यूक्रेन पर हमले के बाद से दुनिया के तमाम देशों और कंपनियों से रूस पर दबाव बनाने का सिलसिला जारी है। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं। वहीं, कई बड़ी कंपनियों ने रूस के साथ अपना कारोबार तक बंद कर दिया है, साथ ही यही कंपनियां यूक्रेन को समर्थन देने के लिए कई पहल कर रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से फेसबुक आगे आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ हिंसक भाषण की अनुमति देने वाले नियमों में ढील दी है।

फेसबुक पर हेट स्पीच पर है पाबंदी

फेसबुक की नीति के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के हेट स्पीच, हिंसक भाषण या आपत्तिजनक भाषण की अनुमति नहीं है। फेसबुक पर इस तरह की चीजों पर पाबंदी है, लेकिन फेसबुक ने अब यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए इसमें ढील दी है। बता दें कि, अब लोग फेसबुक पर रूस के खिलाफ खुलकर बात कर सकेंगे और अपना विरोध जता सकेंगे।

रूस ने फेसबुक पर लगा दिया था बैन

रूस की कार्रवाई पर फेसबुक ने जताई थी आपत्ति

वहीं, रूस की कार्रवाई पर फेसबुक ने कहा कि रूस अपने लाखों लोगों को विश्वसनीय सूचनाओं से वंचित कर रहा है। फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के बाद रूस ने ट्विटर पर भी कार्रवाई की थी। बता दें कि, फेसबुक के अलावा रूस सरकार ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर बैन लगा दिया था।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट