international news

अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट के पास फिर दागे पांच रॉकेट, अमेरिकी का दावा- मिसाइल डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह एक बार फिर हमला हुआ है। एयरपोर्ट के पास पांच रॉकेट दागे गए हैं। सुबह करीब 6.40 बजे रॉकेट से हमला किया गया है। राकेटों के कारण अलग-अलग जगहों पर धुंआ उठने लगा, कई जगह आग लग गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अंग्रेजी समाचार एजेंसी के मुताबिक राजधानी काबुल पर फिर हमला हुआ है।

सभी रॉकेट को नाकाम कर दिया गया

हालांकि इस हमले को किसने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हवाई अड्डे के पास पांच रॉकेट दागे गए, हालांकि, मिसाइल फील्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा सभी रॉकेटों को विफल कर दिया गया। अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। वही अमेरिका पहले ही अलर्ट जारी कर चुका हैं कि एयरपोर्ट के आस पास  कभी भी कोइ हमला हो सकता हैं।

26 अगस्त को हुए हमले में 200 लोग मारे गए थे

आपको बता दें कि अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक काबुल से रवाना होना है और इससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमलों में करीब 200 लोग मारे गए थे, मारे गए लोगों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इन मौतों को नहीं भूलेगा और इसका बदला लेगा। वही अमेरिका ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया था।

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे