IPL

खिलाड़ियों के लिए BCCI का नया फरमान, “कोरोना हुआ तो इंग्लैंड दौरे पर टीम में नहीं मिलेगी जगह”

savan meena
England Tour : भारतीय सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए 24 खिलाड़ियों को चुना है। इन 24 में 4 खिलाड़ी स्टैंडबाई हैं।
अब बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड का टिकट तो इन सभी को मिल गया है पर इनमें कितने हैं जो पाएंगे।
ये नया सवाल उठ खड़ा हुआ है कोरोना के माहौल और उसी से संबंधित BCCI के नए फरमान की वजह से।

दरअसल,BCCI ने खिलाड़ियों को ये साफ साफ संदेश दिया है कि मुंबई पहुंचने पर अगर

किसी खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो वो खुद को इंग्लैंड दौरे से बाहर समझ सकता है।

बीसीसीआई ने खिलाडियों को जारी किया फरमान

England Tour : द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को

मुंबई पहुंचने से पहले खुद को आइसोलेट कर लेने को कहा है।

इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों मुंबई के होटल में चेक इन करने से पहले RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।

चूंकि खिलाड़ी देश के कोने-कोने से आ रहे हैं,

लिहाजा मुंबई पहुंचने पर वो जहां रूकेंगे, BCCI उसे बायोबबल में तब्दील करना चाहती है

इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगा भारत

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम को 2 जून को कूच करना है,

जहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और फिर उसके बाद इंग्लैंड से 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि,

" खिलाड़ियों को इस बात से अच्छे से अवगत करा दिया गया है कि अगर मुंबई पहुंचने पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो वो अपना दौरा खत्म ही समझें।

BCCI किसी भी क्रिकेटर को बाद में भेजने के लिए चार्टर फ्लाइट उपलब्ध नहीं कराएगा

क्योंकि, BCCI किसी भी क्रिकेटर को बाद में भेजने के लिए चार्टर फ्लाइट उपलब्ध नहीं कराने वाली।"

BCCI ने कहा कि "मुंबई से इंग्लैंड की उड़ान की इजाजत उन्हीं खिलाड़ियों,

सपोर्ट स्टाफ और फैमिली को दी जाएगी जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आएगा।

खिलाड़ियों के पास घर से मुंबई तक पहुंचने के एयर और कार का ऑप्शन BCCI की ओर से दिया गया है।"

BCCI ने खिलाडियों को कोविशील्ड की पहली डोज भी लेने को कहा

BCCI ने टीम के सदस्यों को कोविशील्ड की पहली डोज भी ले लेने को कहा है। जबकि, दूसरा डोज उन्हें इंग्लैंड में दिया जाएगा। इंग्लैंड में उन्हें एस्ट्राजेनेका दूसरे डोज के तौर पर दी जाएगी, जो कि कोविशील्ड का ही वर्जन है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

IPL में राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील