IPL

आईपीएल 2021 में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर PM Scott Morrison ने दिया ये बयान

savan meena

PM Scott Morrison : आईपीएल 2021 में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की घर वापसी पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

उनकी सरकार भारत में आईपीएल में खेल रहे अपने देश के खिलाड़ियों की वापसी के लिए किसी भी तरह के विशेष इंतजाम नहीं करेगी।

PM Scott Morrison :दरअसल मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने आईपीएल के बाद खिलाड़ियों की वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने की बात कही थी।

जिसके बाद प्रधानमंत्री मॉरिसन का ये बयान सामने आया है।

वहीं बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आज से अपने यहां भारत के यात्री विमानों के आगमन पर बैन लगा दिया है।

स्कॉट मॉरिसन ने क्या कहा..

साथ ही प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, "सभी क्रिकेटर निजी तौर पर आईपीएल में खेलने के लिए भारत गए हैं।

ये किसी ऑस्ट्रेलियाई टूर का हिस्सा नहीं हैं।"

साथ ही उन्होंने कहा, "वहां उनके पास जो भी सुविधा मौजूद है खिलाड़ियों को उन्हीं का इस्तेमाल कर स्वदेश वापिस लौटना होगा।"

क्रिस लिन ने की थी अपील

इससे पहले मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिये विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया। बता दें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एंड्रयू टाय, केन रिचर्डसन और एडम जांपा भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल से हट गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और यात्रा योजनाओं के बारे में जानकारी ली थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता

लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमसे प्रत्येक आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत हिस्सा लेता है। इसलिए मैंने उनसे आग्रह किया है कि क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल समाप्त होने पर इस वर्ष यह धनराशि विशेष विमान पर खर्च की जाए। ताकि हम आसानी से स्वदेश लौट सकें।"

Like and Follow us on :

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर