IPL

IPL 2022 Auction: 2018 के बाद IPL का पहला मेगा ऑक्शन, सबसे बड़ी 2 करोड़ बेस प्राइस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन सहित 17 भारतीय शामिल‚ जानिए कौन कितना महंगा

IPL 2022 auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट में 49 खिलाड़ी शामिल। नीलामी में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

ChandraVeer Singh

नए साल की शुरुआत के साथ ही आईपीएल के 15वें सीजन के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1,214 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। बता दें कि इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। नीलामी में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

बता दें कि साल 2018 के बाद ये IPL की पहली बड़ी नीलामी होगी। IPL 2018 की मेगा नीलामी में कुल 8 टीमें थीं। लेकिन इस बार 2022 में नीलामी में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 10 टीमों ने मिलकर 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

IPL 2022: BCCI की मंजूरी अब अहमदाबाद टीम भी IPL में दिखाएगी अपना दम, इस दिग्गज प्लेयर को मिलेगी कमान

2 करोड़ के न्यूनतम प्राइज में 17 भारतीयऔर 32 विदेशी खिलाड़ी शामिल

खास बात ये है कि इस बिग मेगा ऑक्शन के लिए जारी की गई 2 करोड़ के न्यूनतम प्राइस की लिस्ट में 49 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 17 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी खिलाड़ी हैं। भारत की बात करें तो इस​ लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन के अलावा श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना का नाम शामिल है।

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा

फ्रेंचाइजी की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली मेगा नीलामी में बोली लगाने के लिए रखा जाएगा। वहीं रबाडा, ब्रावो,वॉर्नर के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में एडम जम्पा, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

8 टीमों में 27 खिलाड़ी और दो नई टीमों में 6 खिलाड़ी रिटेन किए गए
आईपीएल 2022 के लिए 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं, आईपीएल की 2 नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है।

केएल राहुल को लखनऊ की नई नवेली टीम ने 17 करोड़ में जोड़ा।

IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल

केएल राहुल को लखनऊ की नई नवेली टीम ने 17 करोड़ में जोड़ा है। ऐसे में के एल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 2018 से 2021 सीजन तक सिर्फ 17 करोड़ मिलते थे। लखनऊ ने केएल को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।

पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। वह लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम के कप्तान भी रहे, लेकिन दोनों बार उनकी अगुआई में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे पायदान पर रही। उम्मीद है कि लखनऊ के लिए केएल राहुल बतौर कप्तान उम्दा खेल दिखाएंगे।

अहमदाबाद की कमान हार्दिक को

वहीं, अहमदाबाद की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को (15-15 करोड़) और युवा ओपनर शुभमन गिल को (8 करोड़) में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। टीम ने हार्दिक को अपना कैप्टन भी बनाया है।

पंड्या को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने निलामी में नाम नहीं दिए

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, इंग्लैंड के सैम करन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस वोक्स ने भी नीलामी में अपना नाम शामिल नहीं कराया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार