IPL

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 रन से किया ढ़ेर, भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- आईपीएल फेज-2 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में RCB की योजना को धराशायी कर दिया और उनके मुंह से जीत छीनकर हैदराबाद को 4 रन से जीत दिला दी। दरअसल 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी संभाली। वहीं आरसीबी को जीताने की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स के कंधों पर थी। पहली तीन गेंदों में केवल एक रन बना, लेकिन चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का लगाया। पांचवीं गेंद फिर खाली गई और आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना और सनराइजर्स ने 4 रन से जीत हासिल की।

Photo | sportzwiki.com
Photo | sportzwiki.com

आखिरी ओवर में 5 रन

मैच के बाद, भुवनेश्वर कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी ओवर में एबी डिविलियर्स को गेंद फेंकने के लिए एक विशेष योजना तैयार की थी। उन्होंने एबी डिविलियर्स को वाइड यॉर्कर डालने का फैसला किया था। इस तरह उन्होंने पहली तीन गेंदें फेंकी। उसके बाद चौथी गेंद स्टंप्स पर यॉर्कर फेंकी। इस गेंद पर एबी डिविलियर्स ने छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने फिर से वाइड यॉर्कर डालने की योजना बनाई। वह सफल हुए और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। जबकि छठी गेंद पर सिर्फ एक रन बना और मैच सनराइजर्स हैदराबाद के पाले में चला गया।

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में तीसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं, सभी टीमों ने 13-13 मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स अंक के मामले में दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है। सभी टीमों को एक-एक मैच और खेलना है। मुंबई इंडियंस और केकेआर के 12-12 अंक हैं। केकेआर चौथे और मुंबई इंडियंस पांचवें स्थान पर है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील