Law

बांग्लादेश:JMB के 4 आतंकियों को हिन्दू पुजारी ही हत्या के आरोप में फांसी की सजा

Sidhant Soni

न्यूज़- बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रतिबंधित इस्लामिस्ट आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन-बांग्लादेश (JMB) से जुड़े रहे 4 लोगों को एक हिंदू पुजारी (Hindu Priest) की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है. ये चारों हिंदू पुजारी जगनेश्वर रॉय की हत्या के मामले में दोषी पाए गए हैं.

राजशाही के फास्ट ट्रैक ट्रिब्यूनल एक जज अनूप कुमार ने इन चारों के जुर्म को रेयर ओर रेयरेस्ट करार देते हुए इन्हें फंसी कि सजा सुनाई. bdnews24 के मुताबिक फैसले के वक़्त कोर्ट में तीन दोषी- जहांगीर हुसैन उर्फ़ रजीब, आलमगीर हुसैन और रमजान अली मौजूद रहे. चौथा आरोपी रजीबुल इस्लाम इस सुनवाई में शामिल नहीं हुआ.

क्या है मामला?

बता दें कि 50 वर्षीत जगनेश्वर रॉय सोनापोटा गांव के संत गौरियो मंदिर के प्रमुख महंत थे. 21 फरवरी 2016 को कुछ हथियारबंद लोगों ने उनकी गला काटकर निर्ममता से हत्या कर दी थी. उनकी धारधार हथियारों से पिटाई भी की गई थी. इस दौरान उनके शिष्य गोपाल चंद्र रॉय को भी गोली लगी थी.

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद

Buddhism: खरगे के सवाल पर मोदी के समर्थन में उतरे बौद्ध संघ अध्यक्ष, पूछा- आपकी सरकार ने क्या किया?