डेस्क न्यूज – मथुरा में गुरूवार रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान और प्रेम मंदिर को बम से उड़ाए जाने के फोन कॉल ने पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है।
एसएसपी शलभ माथुर के निर्देशानुसार कॉल आई के आधार पर एक ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि कॉल करने वाला सिरफिरा व्यक्ति अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस और खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी शुरू कर दी है, पूरे जनपद में चेकिंग अभियान जारी है।
गौरतलब हो कि गुरूवार अपरिचित व्यक्ति द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान सूचना कार्यालय पर पहुंचे धमकी भरे मोबाइल कॉल ने हड़कंप मचा दिया। जिसको लेकर आनन-फानन में पुलिस ने मुन्ना पुत्र अजीज निवासी जयसिंहपुरा खादर को रात ही हिरासत में ले लिया। आरोपित मुन्ना ने बताया कि उसका मोबाइल टूरिस्ट के दल ने फोन करने के लिए लिया था, उसके बाद से वह मोबाइल मेरे पास नहीं है।
इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि धमकी मिली थी, एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है, पूरे जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, वहीं मंदिरों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।
एस पी सुरक्षा जन्मस्थान ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रेम मंदिर जन्मस्थान को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में सर्विलांस के जरिए फोन आईडी सिम मुस्ताफ राधेश्याम कॉलौनी पर थी, जिसको उसने अपने ऑटो चालक दामाद मुन्ना पुत्र अजीज निवासी जयसिंहपुरा को दे रखी है, छह अगस्त की रात 1800 सौ रूपए के भाड़े पर आए टूरिस्ट द्वारा मोबाइल मांगे जाने के बाद उसका मोबाइल वापस नहीं मिला।
जिसके बाद अनपरिचित व्यक्ति ने उसी नम्बर से लगातार जन्मस्थान, प्रेममंदिर के अलावा आगरा के जीआरपी, अन्य शहरों में इसी प्रकार से धमकी भरे कॉल कर रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सात टीमें लगाई गई है, जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। वहीं शुक्रवार से ही पुलिस एवं खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेना शुरू कर दी है, जिसके चलते सुबह पार्क, होलीगेट तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष टीम बिना वर्दी के तलाशी ले रही है, एसएसपी ने जनपद के धार्मिक स्थलों समेत जंक्शन, बस स्टैण्ड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है