Law

पाकिस्तान शुक्रवार को कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देगा।

savan meena

डेस्क न्यूज – कुलभूषण जाधव को न्याय मिलने की राह में पहला कदम कल यानी शुक्रवार को उठा लिया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पाक जाधव को कल राजनयिक पहुंच की सुविधा देगा। कुछ दिन पहले ही भारत ने पाक से कहा था कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का पालन करते हुए जाधव को जल्द से जल्द राजनयिक संपर्क उपलब्ध कराए।

बता दें कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव (49) को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरोध में भारत ने हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया था। आईसीजे ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।

अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला दिया। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान को आदेश दिया कि वह जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे और राजनयिक पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराए।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील