जीवनशैली

क्या आपको भी है काम करने का नशा, आप जैसो के ही लिए मनाया जाता है National Workaholic Day

ऐसे कई लोग आपने अपने आस पास देखे होंगे जो की काम को सबसे ऊपर रखते है, अपने परिवार, दोस्तों और यहाँ तक की अपनी सेहत से भी ऊपर अपने काम को रखते है। ऐसे ही लोगो को एक Gentle Reminder देने के वास्ते ये दिन मनाया जाता है की भैया इतना भी काम न करो ये आपके इतना भी काम ना आएगा।

Pulkit Sharma

अब ये भी कोई मनाने का दिन हुआ भला। लेखक निजी तौर पर ऐसे दिन और इस तरह के विचित्र प्राणियों से किसी भी तरह की कोई संवेदना नहीं रखता है, हाँ लेकिन इच्छा रखता है की ऐसे ही महामानव उसके हिस्से का भी काम कर दे।

बहरहाल ये सब बाते तो होती रहेंगी, आइये जानते है की क्या होता है National Workaholics Day। और सबसे पहले जानते है की ये दिन मनाया क्यों जाता है -

ऐसे कई लोग आपने अपने आस पास देखे होंगे जो की काम को सबसे ऊपर रखते है, अपने परिवार, दोस्तों और यहाँ तक की अपनी सेहत से भी ऊपर अपने काम को रखते है। ऐसे ही लोगो को एक Gentle Reminder देने के वास्ते ये दिन मनाया जाता है की भैया इतना भी काम न करो ये आपके इतना भी काम ना आएगा। इसीलिए अपने परिवार और अन्य जगहों पर भी बराबर ध्यान दें।

कौन होता है Workaholic
इसके कई तरह के जवाब है जैसे की काम के वास्ते कई बार लोग अपना खाना तक बाद में खाते है। और इसका मूल कारण ये है की कई बार लोगो को बिजी रहने या बिजी दिखने का जूनून होता है और इसी वजह से वो कई बार ऐसे काम भी करते है जो की उनके लिए गैरजरूरी होते है लेकिन फिर भी ये उन्हें करना पसंद करते है।

संकेत जो दर्शाते है की आप भी है Workaholic

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार