अब ये भी कोई मनाने का दिन हुआ भला। लेखक निजी तौर पर ऐसे दिन और इस तरह के विचित्र प्राणियों से किसी भी तरह की कोई संवेदना नहीं रखता है, हाँ लेकिन इच्छा रखता है की ऐसे ही महामानव उसके हिस्से का भी काम कर दे।
बहरहाल ये सब बाते तो होती रहेंगी, आइये जानते है की क्या होता है National Workaholics Day। और सबसे पहले जानते है की ये दिन मनाया क्यों जाता है -
ऐसे कई लोग आपने अपने आस पास देखे होंगे जो की काम को सबसे ऊपर रखते है, अपने परिवार, दोस्तों और यहाँ तक की अपनी सेहत से भी ऊपर अपने काम को रखते है। ऐसे ही लोगो को एक Gentle Reminder देने के वास्ते ये दिन मनाया जाता है की भैया इतना भी काम न करो ये आपके इतना भी काम ना आएगा। इसीलिए अपने परिवार और अन्य जगहों पर भी बराबर ध्यान दें।
संकेत जो दर्शाते है की आप भी है Workaholic