लाइफस्टाइल

6 ऐसी बातें, जिस से आप का जीवन हो सकता है खुशहाल

जीवन की 6 कुछ ऐसी बाते जिस से लोगो का जीवन हो सकता है खुशहाल

Sidhant Soni

 स्पेशल रिपोर्ट –  मन से बचना चाहते हो तो,सेवा सिमरन को कभी मत छोडो.

जैसे ही आप सेवा सिमरन को छोड़ देते हो,मन का कोई पता नहीं कब दांव चला दे,वह यह नहीं देखता आप कितने पुराने हो या कितने नये हो वह सिर्फ यह देखता है कि आप सिमरन करते हो या नहीं करते अगर करते हो तो मन डर के रहता है अगर नहीं करते तो मन हावी हो जाता है.

भगवान की रेहमतो को हासिल करने चाहते हो तोह अहंकार कभी मत करो. 

अपने अहंकार को दबा के रखो जब तक खुदी मिट नहीं जाती वो राम वो ईश्वर नज़र नहीं आता अहंकार को मिटाने का तरीका सेवा और सिमरन है,सेवा करते रहोगे, सुमिरन करते रहोगे तो झोलिया भर्ती रहेगी

सच्चा यार दोस्त मित्र कौन होता है.

सच्चा दोस्त वो है अगर आप गलत काम कर रहे हो वह आपको कहे यार गुंडाीगर्दी मत कर सही राह दिखाना ही सच्ची दोस्ती होती है चमचागिरी नहीं करनी चाहिए।

कभी ईर्ष्या नहीं करनी चहिए इससे आप का खुद का नुक्सान होता है.

कभी किसी से ईर्ष्या नफरत नहीं करनी चाहिए मालिक ने जो दिया है उसका शुकराना करो और जो नहीं मिला उसके लिए मेहनत करो,सुमिरन करो।

क्यों जपना चाहिए इंसान को राम का नाम ?

मालिक का नाम सुखो की खान और ऐसी खान जिसमे कमी तो कभी आती ही नहीं,राम नाम का जाप करो अल्लाह वाहेगुरु गॉड खुदा रब की इबादत भक्ति करो उसी से खजाने भरेंगे उसी से खुशिया आएंगी उसी से ही दया मेंहर रहमत के लायक आप बन पाएंगे।

माँ-बाप को बच्चों के साथ दोस्त की तरह होना चाहिए. 

आपकी बेटी छोटी है बीटा छोटा है स्कूल जाता है आप उसके साथ एक दोस्त की तरह है तो आपको बताएगा की उनके साथ क्या हुआ हेकड़ी मत जमाया करो दोस्ती भी रखो,डर भी उनको आपकी दोस्ती ज्यादा हो की कोई भी गलत बात हो वह आपको बताएं और आप अपने बच्चो को बचा सके।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार