Nation

मोहम्मद शहाबुद्दीन के शव को बिहार लाने की इजाजत नहीं देने पर असदुद्दीन ओवैसी बोले – ‘घरवाले सिवान में करना चाहते थे सुपुर्दे खाक़’

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल कोरोना से निधन हो गया। शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित था और दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वहीं, उनकी मौत के बाद कई नेताओं ने शोक जताया है। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि शहाबुद्दीन के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। शहाबुद्दीन पर बोले ओवैसी ।

गृह मंत्री को टेग करते हुए लिखा

अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते

हुए ओवैसी ने लिखा, "मरहूम शहाबुद्दीन साहब

का परिवार उनकी तदफ़ीन सीवान में करना

चाहता हैं।" अधिकारी इसकी अनुमति नहीं दे

रहे हैं और उनकी मय्यत को घर वालों को नही सौंप रहे हैं। शहाबुद्दीन साहब के साथ

सही व्यवहार नहीं किया गया। उन्हें एक COVID-19 मरीज के साथ रखा गया था। "

उन्होंने आगे कहा, "कम से कम उनके ग़मज़दा घरवालों को उनके अनुसार उनके आख़री रूसूमात उनके अनुसार करने से नहीं रोका जाना चाहिए। जाहिर है कि वे COVID-19 के सभी एहतियाती तदाबीर पर अमल करेंगे."

तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख व्यक्त किया

मालूम हो कि बिहार में तेजस्वी याजव ने भी सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के असामयिक निधन का दुखद समाचार संक्रमण के कारण दर्दनाक है। ईश्वर उन्हें स्वर्ग में स्थान दे, परिवार और शुभचिंतकों को सहायता प्रदान करे। उनकी मृत्यु एक अपूरणीय क्षति है। पार्टी। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ है। "

हत्या के मामले के अलावा, सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पर कई आपराधिक मामले चट रहे थे। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील