भारत की बेटी ने 21 साल बाद यह टाइटल जीता
भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने Miss Universe 2021 का टाइटल अपने नाम किया है। भारत की बेटी ने 21 साल बाद यह टाइटल जीता है। हाल ही में चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने 'मिस दिवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब अपने नाम किया। तभी से उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी।
मिस यूनिवर्स 2021 कॉम्पिटिशन के दौरान स्विमवियर राउंड में हरनाज संधू।हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछाड़ कर मिस यूनिवर्स का ताज पहना।हरनाज संधूहरनाज एक अभिनेत्री और बेहतरीन मॉडल के तौर पर भी स्टेब्लिश्ड हैं।हरनाज की जज बनने की तमन्ना
हरनाज की मां ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी जज बनने की तमन्ना रखती हैं। वैसे हरनाज को थिएटर में भी काफी दिलचस्पी है। वहीं वे एनिमल लवर भी हैं। यानि की पशुओं से उन्हें बेहद लगाव है। बेहद शांत स्वभाव की संधू ने पढ़ाई में गंभीरता के बवाजूद कभी स्कूल से कॉलेज तक कोचिंग कोचिंग का सहारा नहीं लिया।
पहली मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मितास सेन
27 साल पहले सुष्मिता ने जीता था ये खिताबपहला खिताब सुष्मिता सेन के नाम
सुष्मिता का फिल्मी करियर हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरा ही रहा। लेकिन 27 साल पहले उन्होंने वो मुकाम हासिल किया था जो किसी और के हिस्से में नहीं हैं। आपको बता दें कि सुष्मिता फिलीपींस में आयोजित 43वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की विजेता बनीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता से पहले किसी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था। जबकि यह पहली बार 41 बार यह प्रतियोगिता हुई थी। खास बात यह है कि 42वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
सुष्मिता को ताज पहनाती पूर्व यूनिवर्सये सवाल का उत्तर देकर जीत लिया था खिताब
मिस यूनिवर्स के दौरान सुष्मिता से पूछा गया था, 'अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदलना चाहें तो वह क्या होगी? इस पर सुष्मिता का जवाब था, 'इंदिरा गांधी की मौत को बदलना चाहूंगी'।
फेम के बाद भी एजुकेशन को सीरियसली लिया
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी शुरआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की। चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वह मास्टर्स कर रही हैं। महज 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बाद भी पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।
फिल्मों में भी दिखा चुकीं अभिनय का हनुर
हरनाज अपनी पढ़ाई और प्रतियोगिता की तैयारी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। वर्ष 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ वर्ष 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार वर्ष 2021 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया।
हरनाज संधू