Nation

Supreme Court ने प्रवासी मजदूरों को दी राहत, दिल्ली…हरियाणा और UP सरकार को दिया ये आदेश

Supreme Court ने प्रवासी मजदूरों को दी राहत : सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन की वजह से परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए गुरुवार को कुछ निर्देश जारी किए हैं।

savan meena

Supreme Court ने प्रवासी मजदूरों को दी राहत : सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन की वजह से परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए गुरुवार को कुछ निर्देश जारी किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ NCR में सामूहिक रसोई खोलने को कहा है

ताकि मजदूर और उनके परिवार दो वक्त का खाना खा सकें।

कोर्ट ने कहा कि ये सामूहिक रसोइयां जानीमानी जगहों पर होनी चाहिए।

Supreme Court ने प्रवासी मजदूरों को दी राहत : अदालत ने कहा कि केंद्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार NCR के प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाए।

ये राशन आत्म भारत स्कीम या किसी भी अन्य स्कीम के तहत दिया जा सकता है।

इसके लिए मजदूरों से पहचान पत्र मांगने जैसी बाध्यता न रखी जाए।

केंद्र से जवाब मिलना बाकी : कोर्ट

जस्टिस एमआर शाह ने भूषण से कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में मजदूर अपने गांव वापस जाने की सोचता है। कई मजदूर चले भी गए हैं।

कई मजदूर चार-पांच गुना ज्यादा किराया देकर गांव लौटे हैं और कइयों की तो जान भी चली गई है।

अब जो मजदूर नहीं गए हैं,

उनके बारे में हम सोच रहे हैं। हमें फाइंनेशियल निर्देश देने की भी याचिकाएं मिली हैं।

पर अभी हमें केंद्र से जवाब मिलना बाकी है।

हम दिल्ली-एनसीआर के बारे में कुछ निर्देश जारी कर सकते हैं ताकि यहां कुछ व्यवस्थाएं की जा सकें।

हम केंद्र की आत्म निर्भर भारत स्कीम दोबारा शुरू किए जाने के लिए लड़ रहे हैं : प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम केंद्र की आत्म निर्भर भारत स्कीम दोबारा शुरू किए जाने के लिए लड़ रहे हैं। इसके तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को राशन देने की योजना थी, जो कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट या राज्य की पीडीएस कार्ड योजना के तहत कवर नहीं होते हैं।

इस स्कीम को पिछले साल शुरू किया गया था, जब प्रवासी मजदूरों की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। लेकिन, ये केवल दो महीने तक चली यानी जून 2020 तक। इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था। इस बार उनके पास फिर रोजगार नहीं है और न पैसा है। कम से कम आत्मनिर्भर भारत योजना और प्रवासी ट्रेनों पर तो विचार किया ही जाना चाहिए।

कोर्ट में मजदूरों की सोच और उनके लिए योजनाओं पर हुई बहस

एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, अंजलि भारद्वाज और जगदीप चोकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि फूड सिक्योरिटी और कैश ट्रांसफर के अलावा दूसरे निर्देश तत्काल जारी किए जाने चाहिए। इस पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पिछले साल एप्लीकेशन दी थी।

केंद्र के विरोध पर कोर्ट का सवाल

केंद्र सरकार ने इस याचिका का विरोध किया। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि सभी राज्य सरकारें हालात से वाकिफ हैं। अभी हम महामारी से लड़ रहे हैं। अभी हमें महामारी से लड़ने दीजिए, दूसरी चीजों से नहीं। जैसा पहली बार लॉकडाउन था, वैसा इस बार नहीं है। ज्यादातर इंडस्ट्रीज काम कर रही है, कंस्ट्रक्शन वर्क की इजाजत है। मजदूरों की ऐसी जगह से वापस गांव लौटने का बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जहां इंडस्ट्री खुली हुई है। पिछली बार तो सबकुछ बंद था।

सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा- प्रवासी मजदूर बिना पैसे और रोजगार के कैसे गुजर करेंगे? फिलहाल कुछ तो सहारा दिया जाना चाहिए। आपको कठोर सच्चाईयों को समझना ही होगा। तुरंत राहत को तुरंत दिया जाना जरूरी है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार