राष्ट्रीय

75th Independence Day : देश के गुमनाम नायक होंगे सम्मानित, मोदी सरकार ने बनाई 146 गुमनाम नायकों और समूहों की सूची

savan meena

75th Independence Day : 75वें स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर मोदी सरकार आजादी के 'गुमनाम' नायकों  को सम्मानित करेगी। इस समवतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के उन दीवानों को मोदी सरकार याद करेगी जो आजादी के बाद इतिहास के पन्नों में गुम हो गये। मोदी सरकार ऐसे नायकों को सम्मानित करेगी। इस कड़ी में सरकार गुमनाम नायकों के स्वाधीनता संग्राम में योगदान को रेखांकित करेगी और कई कार्यक्रम और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

 सरकार ने 146 ऐसे गुमनाम नायकों और समूहों की एक सूची तैयार की

बता दें, आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित कर रही है। इसके तहत 75 क्षेत्रीय, छह राष्ट्रीय और दो अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सरकार गुमनाम नायकों और कम प्रसिद्धि पाए समूहों और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। बता दें, सरकार ने 146 ऐसे गुमनाम नायकों और समूहों की एक सूची तैयार कर ली है।

146 नामों में छोटी जनजातियों और जातियों के नायक भी शामिल हैं

बताया जा रहा है कि 146 नामों में छोटी जनजातियों और जातियों के नायक भी शामिल हैं। बात करें गुमनाम नायकों की लिस्ट की तो इसमें घेलूभाई नाइक, जनसंघ के पूर्व विचारक नानाजी देशमुख, लक्ष्मण नायक, कोमाराम भीम समेत झारखंड के तेलंगा खारिया का भी नाम शामिल है। इस सूची में हिंदू महासभा, कर्नाटक साहित्य परिषद और बंगाल की अनुशीलन समिति शामिल हैं।

इतिहासकारों ने सरकार से गुमनाम लिस्ट से इनका नाम हटाने की मांग

इधर, कुछ इतिहासकारों ने इस लिस्ट में सुभाष चंद्र बोस, बिरसा मुंडा प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति की आलोचना की है। उनकी कहना है कि देस के ये वीर सपूत गुमनाम नहीं है। इतिहास में इनका अलग ही आदर है। ऐसे में इतिहासकारों ने सरकार से गुमनाम लिस्ट से इनका नाम हटाने की मांग की है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"