जयपुर में भीषण हादसा, हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक वांटेड बदमाश की मौत, गाड़ी को काटकर निकालने पड़े शव

 

Image Source : Google 

राष्ट्रीय

जयपुर में भीषण हादसा, हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक वांटेड बदमाश की मौत, गाड़ी को काटकर निकालने पड़े शव

हरियाणा से मोस्टवांटेड बदमाश को दिल्ली से गुजरात ले जा रही पुलिस की एसयूवी गाड़ी जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार चार पुलिसकर्मियों और एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई।

Ishika Jain

हरियाणा से मोस्टवांटेड बदमाश को दिल्ली से गुजरात ले जा रही पुलिस की एसयूवी गाड़ी जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार चार पुलिसकर्मियों और एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, गाडी का काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा।

हादसा इतना भीषण कि, गाड़ी काटकर निकालने पड़े शव
पुलिस के अनुसार, हादसा रात्रि करीब दो बजे मनिझार मोड़ के पास भाबरू थाना क्षेत्र में हुआ। दरअसल, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते कार पहले डिवाइडर से टकराई और इसके बाद वह कच्चे में उतर कर पेड़ में घुस गई। बदमाशों और पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद बचाव के लिए खोले गए एयरबैग भी फट गए। बता दें कि, फिलहाल पुलिसकर्मियों और बदमाशों के शवों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल मुर्दाघर में रखवाया गया है।

गाड़ी को काटकर निकालने पड़े शव

सीएम गहलोत ने जताया खेद

हादसे के बाद गुजरात पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों के बारे में कोई जानकारी फिलहाल साझा नहीं की। दरअसल, अभी गुजरात पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी घटना पर ट्वीट कर खेद जताया है।

बता दें कि, इस एसयूवी गाड़ी में गुजरात के भाव नगर जिले के भारत नगर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मनसुख भाई, कांस्टेबल इरफान पठान, कांस्टेबल भीखूभाई और कांस्टेबल शक्ति सिंह सवार थे। साथ ही, गाड़ी में पांचवा व्यक्ति फहीम आलिस उर्फ मुन्ना भी सवार था। दरअसल, मुन्ना चोरी की एक बड़ी वारदात में वांटेड था। इसी को लेकर चारों पुलिसकर्मी दिल्ली से जयपुर होते हुए गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान मनीझर मोड़ के पास हादसा हो गया।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार