ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जयंती से दो दिन पहले हिंदुओं की ओर से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिस पर मजहबी कट्टरपंथियों ने सुनियोजित रूप से हमला कर दिया था।
‘जय श्री राम’ के नारे सुन मस्जिद से 200 की संख्या में भीड़ निकली और लोहे की रॉड, लाठियों और तलवारों से धावा बोल दिया। यहां कर की मजहबियों की ओर से ‘साले काफिर लोग’, ‘साले लोगों को काट देंगे, ‘सालों को इंडिया वापस नहीं जाने देंगे’ के नारे लगाये गये।
आपको बता दें कि ओडिशा में महाविशुव संक्रांति (14 अप्रैल) को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इसमें महिला पुलिसकर्मी समेत 10 जवानों को चोटें आईं थी।
प्रशासन ने घटना को देखते हुए धारा 144 लगा दी है। वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि यह हमला मजहबियों की ओर से सोची समझी साजिश थी। इससे पहले राजस्थान, बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र में हिंदुओं पर हमले हो चुके है।