राष्ट्रीय

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सभी केस दिल्ली ट्रांसफर के आदेश, जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक

सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर घिरी नुपूर शर्मा पर कई राज्यों में FIR दर्ज की गई थी। स्पेशल बेंच ने नूपुर के खिलाफ सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अब दिल्ली पुलिस सभी मामलों की जांच करेगी।

Kunal Bhatnagar

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर घिरी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की स्पेशल बेंच ने नूपुर के खिलाफ सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अब दिल्ली पुलिस सभी मामलों की जांच करेगी। वहीं, नूपुर की गिरफ्तारी पर भी जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गई है। बता दें कि देशभर से नुपूर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। अपनी जान को खतरा बताते हुए नुपूर शर्मा ने एक याचिका दाखिल करते हुए सभी मामलों को क्लब कर ट्रांसफर करने की मांग की थी। साथ ही कोर्ट ने जांच पूरी होने तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

नुपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

नुपुर शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उनके खिलाफ कई राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर को क्लब कर ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। इसी याचिका पर 10 अगस्त बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

विवादित बयान देने पर पार्टी ने की कार्रवाई

एक डिबेट में विवादित बयान देने के बाद देशभर में हंगामा खड़ा हो गया था। नूपुर शर्मा ने 27 मई को टीवी डिबेट में पैगंबर के उपर कोई विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद कुछ इस्लामिक देश भी इसके विरोध में आ गए थे। जिसके बाद नूपुर शर्मा को लेकर कड़ा विरोध होते देख बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया था।

19 जुलाई को गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गई थी।

इससे पहले 19 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी थी। कोर्ट ने 8 राज्यों और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया था कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।

नूपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश

एक बयान के बाद लगातार नूपुर शर्मा मुस्लिम समाज के निशाने पर आ गई, और देशभर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी। नूपुर शर्मा का सर कलम करने के लिए फतवे जारी किए गए थे। हाल ही में राजस्थान में एक पाक से अवैध रुप से भारत में दाखिल हुए आंतकी ने चौकाने वाला खुलासा किया था। वह आंतकी पाकिस्तान से भारत नूपुर शर्मा की हत्या करने के इरादे से आया था। उसके पास से दो चाकू भी बरामद हुए थे।

किया नूपुर का समर्थन तो उतार दिया मौत के घाट

देशभर मे नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों पर हमले की खबर भी सामने आई थी। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की हत्या के बाद कई ऐसी घटनाओं को खुलासा हुआ। नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अमरावती में एक दर्जी को मौत के घाट उतारने की खबर भी सामने आई थी। इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब कन्हैयालाल की हत्याकांड के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा देखने को मिला, जब गृह मंत्रालय ने अमरावती हत्याकांड की जांच एएनआई को दी थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार