राष्ट्रीय

Budget 2023 Live: विपक्ष भी हुआ मुरीद; जानें किस-किस ने की बजट की तारीफ

Om Prakash Napit

Budget 2023 Live: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के अमृतकाल का यानी 75वें वर्ष का यादगार बजट पेश किया। इस बजट की सबसे अहम बात यह रही कि 7 लाख तक की आय वाले लोगों को इनकम टैक्स से छूट प्रदान की गई है। वहीं 80 करोड़ लोगों को अगले एक साल तक के लिए मुफ्त अनाज की घोषणा भी की गई।

इस बजट पर कई विपक्षी नेताओं की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आई हैं। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी बजट में मध्यम वर्ग का ख्याल रखे जाने की प्रशंसा की है। बीजेपी सरकार के आलोचक फारुख अब्दुल्ला ने भी बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या रही इन नेताओं की राय?

टैक्स में कटौती स्वागतयोग्य : कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सरकार में वित्तमंत्री रहे ​पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।

सबको कुछ न कुछ दिया : फारुख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली में बजट के समापन पर अपने कथन में कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। अब्दुल्ला ने कहा कि डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इस पर बात करेंगे, जब मौका आएगा।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : बसपा सांसद नागर

यूपी की बिजनौर सीट से बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि केंद्रीय बजट में आम लोगों को राहत दी गई हैं, जिससे ये बजट शाहरुख खान की फिल्म पठान की तरह हिट बन गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट जिस तरह की नीतियों की घोषणा की गईं हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और ये तय करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना सच हो।

उद्योगपतियों ने बताया सभी के लिए फायदेमंद

फाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने कहा, बजट हर तरह से लोकलुभावन है। आटो की बिक्री को चारों तरफ बढ़ावा मिलेगा। टैक्स स्लैब में कमी से बीमार एंट्री लेवल दोपहिया और पर्सनल वाहन सेगमेंट को फायदा होगा।

आयकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चेतन तारवानी ने कहा, आम बजट में सात लाख तक आयकर में छूट देकर मध्यम वर्ग से लेकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों का भी ध्यान रखा गया है।

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा, आम बजट देश की आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला होगा। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने कहा, आम बजट में सभी पर ध्यान दिया गया है। इन राहतों से बाजार में पैसा आएगा और सभी सेक्टरों का विकास होगा। रियल इस्टेट सेक्टर की रफ्तार भी इससे बढ़ेगी।

इंदिरा गांधी कृषि विवि प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष जीके दास ने कहा, आम बजट में आयकर में छूट देकर आम लोगों के साथ ही व्यावसायिक व नौकरीपेशा को भी बड़ी राहत दी गई है।

कैट प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष परमानंद जैन ने कहा, आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इसमें बहुत सी योजनाएं काफी अच्छी है। निवेश व इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया गया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"