राष्ट्रीय

Corona in India: सरकार तैयार पर...न्यू ईयर सेलिब्रेशन और 'राहुल यात्रा' न मचा दे हाहाकार

Om prakash Napit

Covid-19: चीन, जापान समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के ताजा हमले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई है, लेकिन इतने गंभीर मसले पर भी कांग्रेस राजनीति पर उतर आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी को लेकर कांग्रेस नेता उल्टे मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे है। अधीर रंजन चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, कार्ति चिदंबरम, जयराम रमेश आदि नेताओं के बाद अब राहुल गांधी का बयान आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कोरोना का भय दिखाकर उनकी यात्रा रोकना चाहती है।

गौरतलब है कि देश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 26 जनवरी, 2023 में श्रीनगर में खत्म होगी। यात्रा में कांग्रेस नेताओं समेत आमजन की भीड़ शामिल हो रही है, ऐसे में कोई कोविड मरीज के संपर्क में आया तो भीड़ में शामिल सभी चपेट में आएंगे और इससे हालात बिगड़ सकते हैं।

इसी प्रकार न्यू ईयर करीब है, ऐसे में जगह-जगह सेलीब्रेशन होंगे। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए होटल, रेस्तरां, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित होंगे। कई जगह सेलीब्रेशन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भीड़ जुटेगी। साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेशों से भारतवंशी लोग आएंगे। ऐसे में कोरोना फैलना का खतरा पूरा-पूरा है।

चीन से आया एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के भावनगर शहर में चीन से आए एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और उसे फौरन होम आइसोलेशन में भेज दिया है। साथ ही बीएफ.7 वेरिएंट की जांच के लिए उसके सैंपल को गांधीनगर भेजा गया है। अगर उसके सैंपल में BF.7 की पुष्टि हुई, तो मामला गंभीर हो सकता है। 34 वर्षीय ये शख्स दो दिन पहले चीन से भावनगर आया था।

कोरोना को लेकर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई है। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना संकट से निपटने के सरकार के उपायों की जानकारी दी है। उन्होंने चीन से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से निपटने के लिए तीन उपाय बताए।

स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल बोले, 'ये भारत जोड़ो यात्रा रोकने का बहाना'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। हरियाणा के नूंह में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कोरोना का भय दिखाकर उनकी यात्रा रोकना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा, "मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो, कोविड आ रहा है। लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।" उन्होंने कहा कि कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं।

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल