कुन्नूर हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुए निधन के बाद जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 सैन्य अधिकारीयों के पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाये जा रहे हैं । 7 बज कर 40 मिनट पर पहुंचेगा दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा शवों को ला रहा विमान। पीएम मोदी , तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत अन्य लोग श्रद्धांजलि देने पालम एयरपोर्ट पहुंचेगे। कल निकली जाएगी अंतिम यात्रा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर संसद की सदन में 4 मिनट का बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा ,
"हेलिकॉप्टर का संपर्क दोपहर 12:08 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इसके बाद वह क्रैश हो गया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं। हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वे लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।"
आज दोपहर रक्षा मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर के कहा गया कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की शिनाख्त करना बहुत ज्यादा कठिन है । हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं ताकि किसी करीबी की भावना को ठेस न पहुंचे। मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुलाया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी।
दुर्घटना के बाद से ही एयर फाॅर्स मलबे के आस पास हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को खोजने के लिए सर्च अभियान चला रहा था। आज दोपहर ब्लैक बॉक्स को खोज निकला गया। अब इसकी जाँच से हादसे के पहले क्या हुआ था इस बारे में पता लगाया जायेगा।
ये एक मजबूत इस्पात स्टील या टाइटेनियम का बना बॉक्स होता है जिसके अंदर एक अत्याधुनिक वॉइस रिकॉर्डर मौजूद होता है जिसमें उड़ान के दौरान विमान के अंदर की सारे आवाजें रिकॉर्ड होती हैं।
इस हादसे में एकलौते जिन्दा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है। डॉक्टरों द्वारा उनके हालात की जानकारी दी गयी है जिसके अनुसार अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कुशल पायलट होने के साथ ही उन्हें शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
पिछले साल एक लड़ाकू विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के बाद भी उन्होंने विमान को सुरक्षित लैंड कराया था।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube