राष्ट्रीय

Lumpy Virus से रोजाना सैंकड़ों मवेशी तोड़ रहे दम, पशुपालक बेबस, सरकार के प्रयास नाकाफी

Kuldeep Choudhary

भारत में एक तरफ मंकीपॉक्स इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा वहीं दूसरी ओर लम्पी वायरस पशुओं पर कहर बनकर आया है। जानवरों में त्वचा संक्रमण के जरिए तेजी से फैलने वाली इस बीमारी से प्रतिदिन सेकड़ो गायें काल का ग्रास बनती जा रही है। डरने वाली बात तो यह है कि इस बीमारी के इलाज के लिए ना तो कोई टीका तैयार है और ना ही कोई दवाई उपलब्ध है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में सैकड़ों गायों की मौत से लाखों पशुपालक परेशान नजर आ रहे हैं। अकेले राजस्थान के बाड़मेर में 'लम्पी' बीमारी से करीब 1500 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है वहीं अब तक 11,785 से अधिक गौवंश बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और यह आकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे है।

अभी तक लम्पी का नही है इलाज

1 जून को बाड़मेर जिले के सिणधरी गौशाला से लम्पी वायरस का पहला मामला सामने आया था लेकिन प्रशासन और सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिससे लगातार इसका प्रकोप बढ़ता गया और देखते ही देखते इस वायरस ने पूरे राजस्थान की गायों को को अपनी चपेट में ले लिया।

लम्पी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए न तो कोई टीका उपलब्ध है और न ही इस रोग की रोकथाम के लिए कोई दवा बाजार में हैं। अभी तक पशु चिकित्सा विभाग एंटीबायोटिक से इलाज कर रहा है। इस वायरस का अभी तक कोई टीका नहीं है, इसलिए लक्षणों के आधार पर दवा दी जाती है लेकिन अभी तक रिकवर रेट न के बराबर है।

मच्छर-मक्खियों से बढ़ रहा संक्रमण

सामान्यतः लंपी वायरस एक गाय से दूसरी गाय के सिर्फ संपर्क में आने पर फैल रहा है लेकिन लंपी त्वचा रोग एक संक्रामक बीमारी है, जो मच्छर, मक्खी, जूं इत्यादि के काटने या सीधा संपर्क में आने अथवा दूषित खाने या पानी से फैलती है। यह वायरस कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली गायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण यह पशुओं पर जल्दी हावी हो जाता है। इस वायरस के संक्रमण के बाद पशु को तेज बुखार आता है। बुखार आने के बाद उसकी शारीरिक क्षमताएं गिरने लगती हैं और कुछ दिनों बाद संक्रमित पशु के शरीर पर चकत्ते के निशान उभर आते हैं।

इस त्वचा संबंधी बीमारी के संक्रमण में आने के बाद पशुओं की इम्युनिटी डाउन हो जाती है, पशु काफी कमजोर हो जाता है जिससे गाय दूध देना तक बंद कर देती है और अधिकतर पशु मृत्यु के हथे चढ़ जाते है। ऐसे में बहुत से परिवार जिनकी जीविका दूध उत्पादन से चलती है, उनके लिए बड़ी मुसीबत हो गई है।

कहां चले गए गौ भक्त
अपने आप को गोरक्षक और गोभक्त बताने वालों के लिए ये हालत किसी परीक्षा से कम नही है। इस समय उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन ऐसा लग रहा है कि जब गौ माता तड़प रही है, बीमारी से जूझ रही है ऐसे वक्त में सारे गोभक्त कई छुट्टी पर चले गए है। प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगा हुआ है लेकिन हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं। जब कोई महामारी इंसानो को अपनी चपेट में लेती हैं तो सब एक साथ जुट जाते हैं, असहाय लोगों की मदद करते हैं उनके लिए जैसे तैसे खाने पीने की व्यवस्था जुटाते हैं लेकिन इस बार बात पशुओं की है जिससे हमें क्या ? हम तो बस नाम से गौ भक्त है, केवल कहने के लिए गाय हमारी माता है। कहा गए वे संगठन जो गाय के नाम पर राजनीती करते फिरते है? कहा गए वह लोग जो अपने आपको गौ भक्त कहते है ?

पाकिस्तान के रास्ते भारत आया लम्पी

लम्पी नामक जानवरों की संक्रामक बीमारी सबसे पहले 1929 में अफ्रीका में पाई गई थी। धीरे धीरे यह बीमारी पूरे विश्व में पांव पसारने लग गई और साल 2015 में तुर्की और ग्रीस, 2016 में रूस और 2019 में बांग्लादेश जैसे देशों में तबाही मचाई। गांठदार चर्म रोग वायरस (एल‍एसडीवी) या लम्पी रोग नामक यह संक्रामक रोग इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आया था। जिसने जल्दी ही राजस्थान, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया।

क्या है नियंत्रण के उपाय

पशुधन प्रहरी के अनुसार,

  • फार्म और परिसर में सख्त जैव सुरक्षा उपायों को अपनाएं।

  • नए जानवरों को अलग रखा जाना चाहिए और त्वचा की गांठों और घावों की जांच की जानी चाहिए।

  • प्रभावित क्षेत्र से जानवरों की आवाजाही से बचें।

  • प्रभावित जानवर को चारा, पानी और उपचार के साथ झुंड से अलग रखा जाना चाहिए, ऐसे जानवर को चरने वाले क्षेत्र में नहीं जाने देना चाहिए।

  • उचित कीटनाशकों का उपयोग करके मच्छरों और मक्खियों के काटने पर नियंत्रण। इसी तरह नियमित रूप से वेक्टर विकर्षक का उपयोग करें, जिससे वेक्टर संचरण का जोखिम कम हो जाएगा।

  • फार्म के पास वेक्टर प्रजनन स्थलों को सीमित करें जिसके लिए बेहतर खाद प्रबंधन की आवश्यकता होती है।

  • वैक्सीन – एक फ्रीज ड्राय, लाइव एटेन्युएटेड वैक्सीन उपलब्ध है जो बीमारी को नियंत्रित करने और फैलने से रोकने में मदद करता है। निर्माताओं के निर्देशों के अनुसार शेष जानवरों का टीकाकरण करें।

  • गाँठदार त्वचा रोग का नियंत्रण और रोकथाम चार रणनीतियों पर निर्भर करता है, जो निम्नलिखित हैं – ‘आवाजाही पर नियंत्रण (क्वारंटीन), टीकाकरण, संक्रमित पशुओं का वध और प्रबंधन’।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील