देश के नए नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा- समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए करेंगे हर संभव कोशिश
देश के नए नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा- समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए करेंगे हर संभव कोशिश  Image Credit: ThePrint Hindi
राष्ट्रीय

देश के नए नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा- समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए करेंगे हर संभव कोशिश

Ishika Jain

एडमिरल आर हरि कुमार ने भारतीय नौसेना के नए नौसेना प्रमुख के रूप में कमान संभाल ली है। नौसेना के निवर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भारतीय नौसेना की कमान एडमिरल आर हरि कुमार को सौंप दी है। एडमिरल आर हरि कुमार ने नए नौसेना प्रमुख के रूप में साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया था। हरि कुमार पहले नौसेना के पश्चिमी कमान के कमांडिंग-एन-चीफ के रूप में कार्यरत थे। कमान संभालने के बाद, एडमिरल आर हरिकुमार ने अपनी मां श्रीमती विजय लक्ष्मी के पैर छुए, आशीर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया।

निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंहने कहा-

निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि, “पिछले 30 महीनों के दौरान भारतीय नौसेना की कमान संभालना एक बड़ा सम्मान रहा है। यह समय चुनौतियों से भरा है। कोविड से लेकर गलवान संकट तक कई चुनौतियां थीं। एक बहुत ही सक्षम नेतृत्व के हाथों में नौसेना को सौंप रहा हूँ।' वहीं, एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, 'एडमिरल करमबीर सिंह देश की 41 साल की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के आभारी हैं। भारतीय नौसेना हमेशा उनकी आभारी रहेगी।'

38 साल से लगातार नौसेना में सेवा दे रहे है एडमिरल हरि कुमार

एडमिरल हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था और वे 1983 में नौसेना में शामिल हुए थे। 38 साल के करियर में, उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत, INS विराट को कमांडिंग ऑफिसर (CO) के रैंक सहित, आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है। हरि कुमार ने नौसेना के पश्चिमी कमान के युद्ध बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। पश्चिमी कमान के सीएनसी के पद से पहले, हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अधीन एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

बता दें की एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने एक नौसैनिक विमानवाहक पोत की कमान संभाली। साथ ही आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं। आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर ने युद्धपोतों की कमान भी संभाली है। पश्चिमी कमान के युद्ध बेड़े में सेवा दी। एडमिरल आर हरि कुमार सीडीएस बिपिन रावत के साथ भी काम कर चुके हैं।

प्रयागराज दलित परिवार रेप – हत्या मामले में कौन निकला कातिल ? सवर्ण – दलित पॉलिटिक्स का एंगल कितना था सही ? पूरी खबर

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu