राष्ट्रीय

JNU में वामपंथियों ने फेंकी शिवाजी की तस्वीरें, ABVP से झड़प

Kuldeep Choudhary

JNU Controversy: वामपंथियों के गढ़ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बवाल मच गया है। 19 फरवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर वामपंथी छात्रों ने उपद्रव मचाते हुए तस्वीरें फेंक दी हैं। जिसके बाद ABVP की वामपंथियों से झड़प हो गई। हालाँकि दोनों ही संगठन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं पर शिवाजी की तस्वीर को फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) की ओर से ABVP पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।

ABVP Delhi के ट्विटर हैंडल से रविवार रात को कुछ तस्वीरें शेयर कर इस मामले में वामपंथी छात्रों पर शिवाजी की तस्वीर को जमीन फेंकने का आरोप लगाया गया है।

ABVP Delhi के ट्विटर हैंडल से रविवार रात को कुछ तस्वीरें शेयर कर इस मामले में वामपंथी छात्रों पर शिवाजी की तस्वीर को जमीन फेंकने का आरोप लगाया गया है।

JNUSU का आरोप

JNUSU ने ABVP पर छात्रों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। JNUSU का कहना है कि जातिगद भेदभाव के खिलाफ शुरू JNUSU के आंदोलन को रोकने के मकसद से ABVP ने ये हंगामा किया है।

बता दें की आईआईटी बॉम्बे में 12 फरवरी को हॉस्टल से कूदकर खुदकुशी करने वाले छात्र दर्शन सोलंकी के पिता की अपील पर जेएनयू में छात्र संघ ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ कैंडल मार्च का आयोजन किया था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील