राष्ट्रीय

Liquor Scam: AAP पर BJP का वार, कहा- केस लड़ने के ही 18.97 करोड़ दिए तो घोटाला कितना बड़ा होगा?

Lokendra Singh Sainger

दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नई शराब नीति में हुए घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है। सीबीआई की ओर से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सबूतों को नष्ट करने और पूछताछ में सवालों का जवाब नहीं देने पर हुई थी।

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को दी है। सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड में रहेंगे। सीबीआई ने कोर्ट से सिसोदिया को पेश करने के बाद पांच दिनों की रिमांड की ही मांगी थी।

आरोपी सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी के विरोध में दाखिल याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया है।

मनोज तिवारी ने साधा निशाना

दिल्ली उत्तर-पूर्व से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया है कि “शराब घोटाले से बचने के लिए मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस नेता व वकील अभिषेक मनु सिंघवी को ₹18.97 करोड़ केस लड़ने को दिए। करीब ₹21.50 करोड़ तो सिर्फ शराब नीति के केसों के लिए वकीलों को गया है, तो सोचो घोटाला कितना बड़ा होगा। यह पैसा उनकी कमाई का नहीं बल्कि जनता के टैक्स का था।“

क्या है नई शराब नीति?

दिल्ली में पुरानी शराब नीति के तहत प्रत्येक बोतल पर सरकार को टैक्स मिलता है लेकिन नई शराब नीति में मनीष सिसोदिया ने इसे टेंडर के हिसाब से लागू कर दिया। इस टेंडर प्रक्रिया की दिल्ली के उपराज्यपाल ने समीक्षा की तो उनका कहना था कि नई नीति के तहत टेंडर प्रक्रिया में जान-बूझकर खामियां की गईं ताकि लाइसेंसधारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया जा सके।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"