राष्ट्रीय

Mangaluru Auto Blast: हिंदू होने का दिखावा कर मोहम्मद ने किया ब्लास्ट, कुकर बम से खुले कई राज

हिन्दू होने का दिखावा करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीक प्रेशर कुकर में IED छुपा रखा था..

Kuldeep Choudhary

19 नवंबर को मंगलुरु में एक चलती ऑटो में ब्लास्ट हुआ इसके बाद ऑटो में आग लग गई और पूरे ऑटो में धुआं भर गया। घटना में ऑटो का ड्राइवर और पैसेंजर शाकिर दोनों ही जल गए।इस ऑटो ब्लास्ट की परतें खुलने पर उसके पीछे एक आतंकी हमले की साजिश सामने आई है।

हिन्दू होने का दिखावा करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीक प्रेशर कुकर (जिसमें IED छुपा रखा था) के साथ ऑटो में बैठा। कुछ देर चलने के बाद रास्तें में ही विस्फोट हो गया हालाँकि अभी तक सामने नहीं आया की आरोपी ये विस्फोट कहा करने वाले थे और इसमें कितने लोग शामिल थे।

कर्नाटक हेल्थ मिनिस्टर के सुधाकर ने बताया है कि
वह ऑटो में हिंदू होने का दिखावा कर रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। इसके लिए वह एक आधार कार्ड भी दिखा रहा था, जिस पर हिंदू नाम था। यह कार्ड उसने एक रेलवे कर्मचारी से चुराया था, जिसे पुलिस ने लौटा दिया है।

कोयंबटू कार धमाके से लिंक

पुलिस ने जब उसके दो महीने का मूवमेंट ट्रेस किया है तो पता चला की वह कुछ महीने तमिलनाडु के कोयंबटूर एक मंदिर के पास ब्लास्ट हुआ था उस समय शरीक कोयंबटूर गया था। कोयंबटूर में दिवाली के दिन मंदिर के बाहर हुए कार बम धमाके में 29 साल का एक आत्मघाती हमलावर था।

ये मामला भी ठीक वैसा ही मालूम प्रतीत होता है। यही नहीं शरीक को मंगलुरु की दीवारों पर आतंक भरे संदेश लिखने के लिए UAPA के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। वह इस केस में जमानत पर बाहर था।

शरीक अंतरराष्ट्रीय लेवल पर एक्टिव एक आतंकी संगठन से प्रेरित था। 24 साल का मोहम्मद शरीक शिवमोगा जिले के तीर्थनहल्ली का रहने वाला है। वह कुछ सालों से मैसूर के पास एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था जहां से रविवार को पुलिस ने बम बनाने का सामान और कई फर्जी ID बरामद किए।
आलोक कुमार, एडिशनल जनरल

वहीं इस मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा हैं कि कई मोहम्मद शरीक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों, बैन किए गए संगठनों या स्लीपर सेल से जुड़ा तो नहीं है ?

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार