राष्ट्रीय

मोदी का कांग्रेस पर तंज- 'वो कितना भी काला जादू करें, जनता विश्वास नहीं करेगी'

Kuldeep Choudhary

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पानीपत में 909 करोड़ रुपये की लागत से 35 एकड़ में बने सेकेंड जेनरेशन (2जी) के एक एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। मोदी ने पानीपत में 2जी एथेनॉल प्लांट की शुरुआत करने के बाद सभी को वर्ल्ड बायोफ्यूल दिवस की शुभकानाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम पानीपत, हरियाणा समेत पूरे देश के किसानों के लिए बहुत अहम है जो पानीपत का यह आधुनिक एथेनॉल का प्लांट लगा है। ये बस एक मात्र शुरुआत है। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों काले पकड़े पहनकर सरकार का विरोध करने पर कांग्रेस पर तंज कसा।

PM मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा-
PM मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- 'हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा-हताशा का काल खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।

रेवड़ी कल्चर पर क्या कहा

नरेंद्र मोदी ने मुफ्ते की रेवड़ी देने के कल्चर पर कहा कि अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है। ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे.ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्स पेयर का बोझ भी बढ़ता ही जाएगा।

पेट्रोल में 10% तक एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हुआ पूरा

पीएम ने कहा कि आज देश बड़े संकल्प ले रहा है और उन्हें सिद्ध भी करके दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले देश ने लक्ष्य किया था कि पेट्रोल में 10% तक एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। हमारे किसान भाई-बहनों की मदद से ये लक्ष्य समय से पहले ही हासिल कर लिया है। पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से 7-8 साल में देश के करीब 50 हजार करोड़ रुपये बाहर विदेश जाने से बचे हैं और करीब इतने ही हजार करोड़ रुपये एथेनॉल ब्लेडिंग की वजह से हमारे देश के किसानों के पास गए हैं।

तिरंगा हमारी एकता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ ही दिन बाद देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। हम सभी इस ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस की पुरजोर तैयारी भी कर रहे हैं। हिंदुस्तान के हर कोने में तिरंगा ही तिरंगा छाया हुआ है। मुझे खुशी है कि देश भर में हो रही तिरंगा यात्राओं में, हर घर तिरंगा अभियान में देश की शक्ति और भक्ति एकसाथ झलक रही है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी