राष्ट्रीय

MONSOON SESSION: संसद में विपक्ष का हंगामा, 19 राज्यसभा सांसद निलंबित

संसद में लगातार हंगामा जारी है, विपक्ष के हंगामे के चलते उपसभापति ने 19 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया है।

Ravesh Gupta

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हुआ है और पहले ही दिन से हंगामे की भेंट चढ़ा हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार को सदन में घेरने में जुटा हुआ है और मंहगाई, बेरोजगारी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में लगातार हंगामा जारी है।

आलम ये है कि हंगामे के चलते राज्यसभा के 19 सांसदों को सदन से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार ये राज्यसभा सांसद सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए संस्पेंड किए गए हैं।

सरकार चर्चा से भाग रही – विपक्ष

मानसून सत्र शुरूआत से ही हंगामें की भेंट चढ़ा हुआ है। विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। सरकार का कहना है कि विपक्ष संसद की कार्रवाई में खलल डाल रहा है। वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है।

इन सांसदों का हुआ निलंबन

राज्यसभा में हंगामे को लेकर विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उपसभापति ने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया। इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं।

सोमवार को चार सांसद हुए थे सस्पेंड

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों को कार्रवाई की गई। मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार