राष्ट्रीय

International Yoga Day 2021 : दुनिया मना रही सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, M-Yoga ऐप की होगी शुरुआत …पीएम मोदी ने योग को लेकर दिया ये मंत्र

savan meena

International Yoga Day 2021 : आज दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत के नेतृत्व में आज दुनिया भर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच इस बार भी बड़ी सावधानी के साथ योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया को संबोधित किया, इस दौरान पीएम ने 'योग से सहयोग' का मंत्र दिया।

योग दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित

International Yoga Day 2021 : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के बीच योग आशा की किरण बना हुआ है, कोरोना काल में भले ही कोई सार्वजनिक कार्यक्रम न हुआ हो, लेकिन योग दिवस को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट जैसे कठिन समय में लोग योग को भूल सकते हैं, लेकिन इस दौरान लोगों का योग के प्रति उत्साह बढ़ा है, लोग संयम और अनुशासन से योग के माध्यम से सीख रहे हैं।

देश कोरोना के लिए तैयार नहीं था

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया में कोरोना ने दस्तक दी थी, तब कोई भी देश इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग एक सुरक्षा कवच भी बन गया है, यह डॉक्टर और मरीज दोनों के लिए फायदेमंद रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करना जरूरी है, योग ही राह दिखाता है, पीएम मोदी ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के दौरान भी बच्चों को योग कराया जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से एम-योग ऐप होगा लॉन्च

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक मजबूती देता है बल्कि आपको मानसिक रूप से भी फिट बनाता है,पीएम मोदी ने कहा कि योग हमें तनाव से ताकत और नकारात्मकता से रचनात्मकता की राह दिखाता है। योग हमें अवसाद से परमानंद और परमानंद से प्रसाद की ओर ले जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से एम-योग ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस मोबाइल एप में अलग-अलग योग मुद्राएं और अन्य जानकारियां मिलेंगी, जो अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगी। पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली इस योग यात्रा को हमें आगे बढ़ाना है।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील