राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Statement: राहुल राग, टारगेट मोदी; अब बोले- पेगासस से जुटा रहे 'सीक्रेट'

Om prakash Napit

Rahul Gandhi Statement: केंद्र की मोदी सरकार को टारगेट करने के चक्कर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बार उन्होंने पेगासस ऐप के माध्यम से बातचीत रिकॉर्ड किए जाने का राग छेड़ा है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि 'बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है। मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रेकॉर्ड कर रहे हैं।'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कल (गुरुवार) के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि ये नतीजे क्या आयेंगे, उन्हें पता था। बीजेपी नेता ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पेगासस उनके दिमाग में हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर के लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं और आप उन्हें बदनाम करने का मौका तलाशते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी अक्सर ही पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में देश विरोधी बयान देते रहे हैं। विदेश जाकर तो वे अक्सर भारत को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। Since Independence पर जानें पूरा विवाद और राहुल गांधी के अब तक दिए गए कुछ ऐसे बयान जो पीएम मोदी और भारत को नीचा दिखाते हैं।

ब्रिटेन में क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेगासस को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है। मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रेकॉर्ड कर रहे हैं।' उन्होंने कहा है कि देशभर के कई नेताओं के फोन में पेगासस होता है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके फोन में भी पेगासस था, जिसके चलते खुफिया अधिकारियों ने उन्हें संभलकर बात करने की नसीहत दी थी।

क्या है पेगासस?

पेगासस एक तरह का स्पाईवेयर है। स्पाईवेयर यानी जासूसी सॉफ्टवेयर। इसे आपके डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप में बिना आपकी जानकारी के इंस्टॉल कर दिया जाता है। जो आपके डिवाइस से आपके पर्सनल डेटा को चुराता रहता है। इससे टारगेट के डिवाइस का एक्सेस गेन कर लिया जाता है और बिना यूजर की जानकारी के इसे थर्ड पार्टी को डिलीवर किया जाता है।

विदेश से राहुल के 'देश विरोधी' बोल

'भारत अब अच्छा देश नहीं'

लंदन में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश की तुलना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका (Sri Lanka) से भी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। 'आइडिया फॉर इंडिया' कॉन्क्लेव में बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मीडिया एक तरफ खड़ा होकर काम कर रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी की सुनते नहीं हैं। देश का लोकतंत्र खतरे में हैं क्योंकि संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले तेज हो रहे हैं।

चीन साजिश और रूस-यूक्रेन युद्ध

लंदन में राहुल ने भारत की तुलना यूक्रेन से कर दी थी। उन्होंने कहा था- ”जो रूस यूक्रेन में कर रहा है ठीक वही पैटर्न चीन भारत में डोकलाम और लद्दाख में दिखा रहा है। चीन ने भारत में डोकलाम और लद्दाख में अपनी सेना तैनात कर रखी है और अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख को भारत का हिस्सा मानने से इनकार करता है।”

'बस एक चिंगारी की जरूरत'

लंदन में ‘आइडिया फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था- ‘देश में धुव्रीकरण बढ़ता जा रहा है, बेरोजगारी अपने चरम पर है, महंगाई बढ़ती जा रही है। बीजेपी ने देश में हर तरफ़ केरोसीन छिड़क दिया है बस एक चिंगारी से हम सब एक बड़ी समस्या के बीच होंगे।’

ब्रिटिश सांसद कोरबिन से मिले राहुल

राहुल गांधी ने अपने लंदन दौरे के दौरान ब्रिटिश सांसद जेरेमी कोरबिन (Jeremy Corbyn) से भी मुलाकात की थी। कोरबिन वही शख्स हैं जो भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह भारत से कश्मीर के अलगाव की पैरवी करते हैं और स्पष्ट रूप से हिंदू विरोधी हैं। आखिर राहुल गांधी जैसे नेता किस हद तक अपने देश के खिलाफ जा सकता है, यह अपने आप में सवाल है।

राहुल और MI5 की भूमिका

भारत को बांटकर 200 सालों तक राज करने वाला ब्रिटेन कभी नहीं चाहता कि भारत एक मजबूत देश के रूप में उभरे। यही सोच अमेरिका की भी है। इसीलिए इन दोशों की खुफिया एजेंसियां भारत के खिलाफ काम करती हैं। अब ऐसे में राहुल गांधी के भारत विरोधी ब्रिटिश सांसद जेरेमी कोरबिन से मिलने से इस बात को बल मिलता है कि वे मेकओवर पटकथा पर चर्चा कर रहे हों और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI5 के दिमाग की उपज हो।

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद

Buddhism: खरगे के सवाल पर मोदी के समर्थन में उतरे बौद्ध संघ अध्यक्ष, पूछा- आपकी सरकार ने क्या किया?

MP News: अमित शाह बोले- ‘देश शरिया से नहीं चलेगा, सरकार बनते ही पूरे देश में लागू होगा समान नागरिक संहिता’

Lok Sabha Election 2024 : दूसरे चरण का मतदान शुरू, दोपहर 1 बजे तक में त्रिपुरा में 68.92% तक मतदान