देश में इन दिनों धमकी भरे पत्रों का दौर चल रहा है। कभी देश के नामी अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है तो कभी सीमा पार से देश के नेताओं को आए दिन धमकी भरे पत्र आते है। हाल ही में ऐसा ही मामला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के साथ भी हुआ है। रविवार को व्हाट्सएप पर RSS के कार्यालयों को बम से उडाने की धमकी मिली। यह धमकी ऐसे वक्त में आई है जब कानपुर में नुपुर शर्मा के बयान को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
RSS को बम से उडाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने व्हाट्सएप पर आए नंबर को ट्रेस किया तो आरोपी के नंबर की लोकेशन तमिलनाडु में मिली। यूपी पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली । यह धमकी व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई थी। बताया जा रहा है कि अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर यह धमकी दी गई। धमकी तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में लिखी गई थी।
इस मामले को लेकर RSS संघ के एक कर्मचारी ने लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार लखनऊ में RSS के 2 कार्यालय और कर्नाटक के 4 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम के वॉट्सएप ग्रुप पर दी गई थी। पुलिस ने बताया है कि यह ग्रुप अज्ञात लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है।