Priyanka Gandhi Dance Goa sinceindependencehindi
राष्ट्रीय

दिल्ली में CDS रावत को मुखाग्नि के वक्त गोवा में प्रियंका गांधी के नृत्य को भाजपा ने लिया आड़े हाथ‚ सोशल मीडिया पर लोग भी नाराज

'हांथी के दांत खाने के और , दिखाने के और ' ये कहावत राजनीति की धुरंधर खुद को कतई संवेदनशील घोषित करने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पर फिट बैठता है। अगर कहीं चुनाव है और वहां सरकार विपक्षी पार्टी की है तो ये नेता वहां ऐसे आंशू पोंछने पहुंच जाती हैं जैसे कोई सगा हो।

Prabhat Chaturvedi

'हांथी के दांत खाने के और , दिखाने के और ' ये कहावत राजनीति की धुरंधर खुद को कतई संवेदनशील घोषित करने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पर फिट बैठता है। अगर कहीं चुनाव है और वहां सरकार विपक्षी पार्टी की है तो ये नेता वहां ऐसे आंशू पोंछने पहुंच जाती हैं जैसे कोई सगा हो। कैमरे के सामने पीड़ित परिवार के साथ ढांढस बांधने का फोटोशूट करवाती हैं । लेकिन वहीं जब देश के CDS रावत समेत 13 अधिकारियों का निधन हुआ और दिल्ली में उनकी चिता को मुखाग्नि दी जा रही थी , उस वक्त प्रियंका गाँधी गोवा में डांस कर रही थीं और हंशी ठिठोली कर रही थीं।

बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा , लगाई लताड़

सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला जय हिन्द (जो कभी कांग्रेस के प्रवक्ता हुआ करते थे ) उन्होंने प्रियंका गाँधी के इस कृत्य पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा ,

" एक ओर पूरा देश हमारे बहादुरों के जाने से रो रहा है। अभी तक CDS बिपिन रावत के के अंतिम दर्शन करके पूरे देश की ऑंखें नम हैं और दूसरी ओर प्रियंका गाँधी हंस रही हैं , नाच रही हैं जश्न मना रही हैं , वो इन चीजों को ताल सकती थीं , उन्होंने ये नहीं किया जानबूझ कर। "

यूपी बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीटर पर प्रियंका गाँधी को लेकर किया कटाक्ष

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी भी ट्वीटर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर विपक्ष को लेकर कटाक्ष करते रहते हैं। उन्होंने भी प्रियंका गाँधी के गोवा वाले डांस का वीडियो शेयर करते हुए उनको कोसते हुए लिखा ,

" राष्ट्रीय क्षति पर जब पूरा देश गमजदा हो , दुखी हो , रो रहा हो , तभी गोवा से आ रही जश्न की ये तस्वीरें दिल को कचोटती हैं , देश और वीर सेना के लिए आपकी भावनाओं पर शक पैदा करती हैं। "

बीजेपी प्रवक्ता के इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने प्रियंका गाँधी को लेकर लिखा ,

" गजब जाहिल हो यार प्रियंका गाँधी। आप तो पप्पू ( राहुल गाँधी ) से भी दो कदम ऊपर हो।

सोशल मीडिया पर आम लोग भी गुस्सा जाहिर करने में पीछे नहीं रहे। प्रियंका गाँधी के डांस वीडियो के वायरल होते ही आम लोगों ने भी ट्वीटर पर जम कर प्रियंका गाँधी की क्लास लगाई

ऐसे ही एक ट्वीटर यूजर ने लिखा ,

" जिस समय देश के बेटों की अंतिम यात्रा शुरू हुई और पूरा भारत अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा था , ठीक उसी समय प्रियंका गाँधी गोवा में खिलखिला के नाच रही थीं। पर चिंता मत करो सब याद रखा जायेगा।

ऐसे ही एक ट्वीटर यूजर अक्खा पंडत ने ट्वीट में लिखा ,

" 26/11 हुआ तो राहुल गांधी रात से सुबह तक पार्टी करते रहे, जब पूरा देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के चलते शोक और दु:ख में डूबा हुआ था उसी समय भाई के पद्चिह्नों पर चलती हुईं प्रियंका वाड्रा भी गोवा में डांस कर रही थीं। क्या इससे भी ज्यादा कुछ शर्मनाक हो सकता है?

फजीहत होने के बाद प्रियंका गाँधी को हुआ अपने कृत्य का एहसास , डैमेज कंट्रोल का किया प्रयास

असल में गोवा में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं जिनकी तैयारियों को लेकर प्रियंका गाँधी काफी सक्रिय हैं। शुक्रवार को इसी सिलसिले में एक कार्यक्रम के तहत गोवा में आदिवासी महिलाओं के बीच डांस की थीं। बड़े दुःख और गुस्से की बात है की ये सब वो उस वक्त कर रही थीं जब सारा देश बिपिन रावत , उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों के निधन के शोक में डूबा हुआ था और दिल्ली में CDS बिपिन रावत को आखिरी विदाई दी जा रही थी। जब सारे सोशल मीडिया पर प्रियंका गाँधी के इस कृत्य को लेकर लानत मनालात होने लगी तब उन्हें अपनी इस हरकत और गलती का एहसास हुआ । इस कृत्य से हुए उनके छवि को लेकर नुकसान के डैमेज कंट्रोल के प्रयास के तौर पर उन्होंने गोवा में महिला कन्वेंशन के पहले CDS बिपिन रावत , उनकी पत्नी और 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार