राष्ट्रीय

SIA Raid: जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर मदरसों पर छापा, दिल्ली से फंडिंग कर रहा यासीन गिरफ्तार, दुकान की आड़ में देशद्रोह

SIA Raid: जम्मू कश्मीर में मदरसों पर छापे, टेरर फंडिंग के शक में हो रही कार्रवाई, दिल्ली से कपड़ा व्यापारी हवाला के पैसे के साथ गिरफ्तार, लश्कर और अल बद्र के लिए कर रहा था फंडिंग

Ravesh Gupta

SIA Raid: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक मदरसे समेत कई जगहों पर छापेमारी की है| यह कार्रवाई आतंकवाद में प्रयोग की गई हवाला मनी मामले में की जा रही है।

जम्मू कश्मीर में एसआईए की टीम सुबह छह बजे से कार्रवाई में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बस स्टैंड पर पकड़े गए मॉड्यूल के एक सदस्य के खुलासे पर यह कार्रवाई की जा रही है| बस स्टैंड से पकड़ा गया शख्स मदरसा संचालक का ड्राइवर बताया जा रहा है|

SIA Raid: हवाला के सात लाख के साथ दिल्ली से यासीन गिरफ्तार

बता दें कि गुरुवार को जम्मू बस स्टैंड से लश्कर के सहयोगी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आतंकी को हवाला के पैसे देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है|

दिल्ली के इस व्यापारी को पकड़ने की कार्रवाई को जम्मू और दिल्ली पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया है। दिल्ली के नलबंधन तुर्कमान गेट निवासी कपड़ा व्यापारी मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि यासीन के कब्जे से सात लाख रुपये की हवाला राशि बरामद की गई है। दिल्ली के मीना बाजार में बैठकर यासीन एक दुकान की आड़ में हवाला के पैसे बाहर से जम्मू-कश्मीर ले जाता था और आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र को फंडिंग करता था।

SIA Raid: यासीन ने अब्दुल को टेरर फंडिग के लिए दिए 10 लाख

पूछताछ में सामने आया है कि 17 अगस्त को यासीन ने अब्दुल हमीद को 10 लाख रुपये दिए। यह पैसा पुंछ के रहने वाले एक शख्स को देना था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने हमीद को जम्मू के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया| हमीद ने पूछताछ के बाद यासीन के नाम का खुलासा किया। शुक्रवार को दिल्ली और जम्मू पुलिस ने मिलकर यासीन को गिरफ्तार किया।

SIA Raid: दुकान में आड़ में कर रहा था देशद्रोह

पुलिस को सूचना थी कि दिल्ली के मीना बाजार के आसपास टेरर फंडिंग गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने टीमें तैनात कर यासीन को गिरफ्तार कर लिया। मीना बाजार में कपड़ा व्यापारी यासीन टेरर फंडिंग नेटवर्क के लिए काम करता था। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए अलग-अलग लोगों के जरिए विदेशों से हवाला का पैसा लेता था।

SIA Raid: दक्षिण अफ्रीका के रास्ते सूरत और मुंबई आया हवाला का पैसा

पूछताछ के दौरान, मोहम्मद यासीन ने खुलासा किया कि हवाला का पैसा दक्षिण अफ्रीका के रास्ते भारत के सूरत और मुंबई में भेजा जा रहा था। दिल्ली में इस हवाला चेन को यासीन चला रहा था।

दिल्ली से यह रकम अलग-अलग कोरियर के जरिए जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर की गई। यह रकम प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर और अल-बद्र के गुर्गों को दी गई थी। हाल ही में मोहम्मद यासीन को हवाला के जरिए दक्षिण अफ्रीका से भेजे गए 24 लाख रुपये मिले।

उसने 24 लाख रुपये में से 17 लाख रुपये जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग कोरियर के जरिए आतंकी गुर्गों को दिए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार