राष्ट्रीय

सस्ता हेलमेट अब पड़ेगा महंगा: घटिया हेलमेट पहना तो लगेगा 1 हजार का जुर्माना, बेचा तो 2 लाख, जानें कितना होगा हेलमेट का वजन

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सड़क दुर्घटनाओं में घटिया हेलमेट के प्रयोग से होने वाली मौतों को रोकने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हेलमेट को भारतीय मानक ब्यूरो की अनिवार्य सूची में शामिल किया गया है। इसके तहत बिना स्टैंडर्ड मानक का हेलमेट पहना तो अब 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पडेगा।

निर्माता और विक्रेता पर लग सकता हैं ढ़ाई लाख का जुर्माना

मानक के तहत अगर निर्माता और विक्रेता के पास हेलमेट नहीं है तो पहली बार 2 लाख रुपये तक और दूसरी बार 5 लाख रुपये तक जुर्माना और 6 महीने के कारावास का प्रावधान है। घटिया हेलमेट पहनने वालों को बिना हेलमेट माना जाएगा। सूची में शामिल होने के बाद हेलमेट निर्माता घटिया हेलमेट का निर्माण नहीं कर सकेंगे। वे एक्चुअल स्टैंडर्ड के हेलमेट ही बना सकेंगे। वहीं हेलमेट बनाने वाली कंपनियों को हल्के हेलमेट बनाने होंगे जिनका वजन 1 किलो 200 ग्राम से ज्यादा नहीं होगा। एयर वेंटिलेटर होना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

ठेले व फुटपाथ पर नहीं बेच सकेंगे हेलमेट

घटिया हेलमेट पहनने पर कार्रवाई का प्रावधान नहीं था। अब निरीक्षक, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे। इसे थड़ी-ठेलों और फुटपाथ पर नहीं बेचा जा सकेंगा। बेचने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) निधि सिंह का कहना है कि नए कानून के तहत घटिया हेलमेट पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वेबिनार के माध्यम से लोगों को जागरूकत किया जाएगा। इसके बाद पुलिस समेत अन्य विभाग कार्रवाई कर सकेंगे।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu