राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: TMC छोड़ BJP में गए सोनाली गुहा, सरला मुर्मू व अमोल आचार्य नें घर वापसी के लिए ममता से लगाई गुहार, कहा – भाजपा में शामिल होना सबसे बड़ी भूल

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- 'जिस तरह मछली पानी के बाहर नहीं रह सकती, उसी तरह मैं भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकती' दीदी '। मैं माफी मांगता हूं और अगर आपने मुझे माफ नहीं किया तो मैं जी नहीं पाऊंगा। मुझे वापस आने दो और जीवन को तुम्हारे स्नेह की छाया में जीने दो। ' ये शब्द पश्चिम बंगाल की पूर्व डिप्टी स्पीकर और विधायक सोनाली गुहा के हैं, जो चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थी। TMC छोड़ BJP में गए नेता घर वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

ये नेता TMC में वापस जाने के लिए कर रहे प्रयास

कुछ नेता जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर पश्चिम बंगाल विधानसभा

चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे, अब सत्ताधारी पार्टी की

शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में फिर

से शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। सोनाली गुहा के साथ हबीबपुर

से टिकट मिलने के बावजूद भाजपा में शामिल हुए सरला मुर्मू और उत्तर दिनाजपुर से पूर्व विधायक अमोल आचार्य भी

'घर वापसी' के लिए हाथ-पैर मार रहे नेताओं में शामिल हैं।

सोनाली गुहा ने ममता के लिखी थी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुई पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी और उनसे पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया। गुहा ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। गुहा ने कहा कि भावनाओं में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ी है।

मुझे माफ नहीं किया तो, मैं नहीं जी पाऊंगी' – गुहा

उन्होंने कहा, 'मैं टूटे हुए दिल से लिख रहा हूं कि मैंने किसी और पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था और मैं वहां नहीं आभ्यस्त नही हो पाई।' उसने कहा, "जिस तरह से मछली पानी से बाहर नहीं रह सकती, उसी तरह मैं 'दीदी' के बिना नहीं रह सकती। मैं माफी मांगती हूं और अगर आपने मुझे माफ नहीं किया, तो मैं जी नही पाऊंगी। मुझे वापस आने दो और तुम्हारे स्नेह की छाया में जीवन को बिताने दो।'

भाजपा में शामिल होना बहुत बड़ी गलती थी – सरला मुर्मू

वहीं सरला मुर्मू ने भाजपा में शामिल होने को अपनी गलती बताया, और कहा कि वह चाहती हैं कि ममता बनर्जी उन्हें माफ कर दें। मुर्मू ने कहा, 'अगर वह मुझे स्वीकार करती है तो मैं उसके साथ रहूंगी और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।' मुर्मू को मालदा के हबीबपुर से टिकट दिया गया था। लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक वह मालदा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'मैंने गलती की है और मैं चाहती हूं कि दीदी मुझे माफ कर दें।'

मैंने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर माफी भी मांगी है – अमोल आचार्य

ऐसा ही दो बार के टीएमसी विधायक और उत्तर दिनाजपुर के जिलाध्यक्ष अमोल आचार्य के साथ भी है। टिकट नहीं मिलने पर वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां भी उनके हाथ खाली रहे। सीबीआई के दबाव को पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा ममता बनर्जी को अपना नेता माना है। बीजेपी की बदले की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। मैंने ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा है और माफी भी मांगी है।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार