बैठक में पीएम मोदी ने जारी किए निर्देश : सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर विमानों से मंगाए जा रहे हैं
जिनका उपयोग ऑक्सीजन को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
गृह मंत्रालय का कहना है कि
ऑक्सीजन की डिमांड और सप्लाई पर पूरी नजर है।
जहां कहीं भी किल्लत हो रही है प्राथमिकता के आधार पर जरूरतें पूरी की जा रही है।
ऑक्सीजन की आस में दिल्ली- एनसीआर के अस्पताल
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी के कई अस्पताल शनिवार को भी ऑक्सीजन की कमी से जूझते नजर आए।
लगातार मामले बढ़ने के साथ ही शहर की स्वास्थ्य अवसंरचना पर दबाव अत्यधिक बढ़ गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन के संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 अत्यंत बीमार मरीजों की रात भर में मौत हो गई।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डी के बलूजा ने भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी।
दिल्ली सरकार से आपातकालीन ऑक्सीजन आपूर्ति मिली
अधिकारियों ने बताया कि तुगलकाबाद इलाके में स्थित बत्रा अस्पताल को भंडार समाप्त होने के तुरंत बाद दिल्ली सरकार से आपातकालीन ऑक्सीजन आपूर्ति मिली।
अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु बनकाटा ने कहा कि सुबह नौ बजे अस्पताल में ऑक्सीजन समाप्त हो गई थी।
उन्होंने कहा, "हमें अभी-अभी दिल्ली सरकार से आपात आपूर्ति प्राप्त हुई है।
यह अगले डेढ़ घंटे तक चलेगी। हमारा आपूर्तिकर्ता फोन नहीं उठा रहा है।"