राष्ट्रीय

Terrorist Arrested: कुपवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकी पकड़े, पिस्टल और 10 ग्रेनेड बरामद

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि लश्कर से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकी कुछ घटनाओं को अंजाम देने के लिए मैदानपोरा इलाके में दाखिल हुए हैं। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। आतंकियों से हथियार मिले हैं।

Om Prakash Napit

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से चार पिस्तौल, 8 मैगजीन, 110 कारतूस व 10 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि लश्कर से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकी मैदानपोरा इलाके में दाखिल हुए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान एक छोटे मालवाहक वाहन (जेके09ए-2324) को आयरन ब्रिज मैदानपोरा के पास रुकने का संकेत दिया गया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी को भांपते हुए वाहन को पहले ही रोक कर दो व्यक्ति उसमें से कूदकर भागने लगे।

मॉड्यूल का पता लगाने को जांच जारी

सतर्क सुरक्षाबलों ने एक व्यक्ति शमीम अहमद खान निवासी खान मोहल्ला कवारी लादरवन को तुरंत पकड़ लिया गया और उसके बैग से 10 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। उसका दूसरा साथी खेतों में कूद कर भागने लगा। इलाके की तलाशी के दौरान उसे भी बाद में लोलाब स्थित एक दुकान से पकड़ लिया गया। उसकी शिनाख्त तालिब अहमद शेख निवासी लेदरवन कवारी के रूप में हुई है। उसके पास से 4 पिस्तौल, पिस्तौल की 8 मैगजीन और 140 कारतूस बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों से जुड़े मॉड्यूल का पता लगाने की जांच की जा रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार