राष्ट्रीय

देखें VIRAL VIDEO: क्या आपने कल्लू केवट के लड्डू बेचने का गाना सुना है? IPS भी हुए कद्रदान

ChandraVeer Singh

कहते हैं जब आपके पास हुनर है तो कैसी भी परिस्थिति आ जाए आप हार नहीं मानेंगे... एक हुनर ही है जो इंसान को इंसान तमगा देता है। वैसे टैलेंट तो दुनियाभर में खोजने पर मिल ही जाता है... बात भारत की करें तो हमारे यहां भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है... कभी कभी इसे जुगाड़ की संज्ञा भी दी जाती है.... जुगाड़ बोले तो हल... हर चीज का हल...। फिर चाहे ये हुनर किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो...

कला क्षेत्र की बात करें तो इसी तरह का हुनर वर्तमान में हमे सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन बेहद कम वक्त में देखने को मिल जाता है....। यही कारण है कि चाहे वो केरल की प्रिया प्रकाश वॉरियर का आंख मारने का वीडियो हो... या झारखंड का बसपन का प्यार वाला बच्चा सहदेव हो। सभी कुछ ही समय में छा जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हो। इसमें एक शख्स नजर आ रहा है और वह बड़े ही शानदार और लोकगीत के अंदाज में लड्डू बेचने का तरीका गा कर बता रहा है।

IPS अफसर ने पूछ... बताईए कौनसा गाना है....ॽ
इस वीडियो में देख रहा है कि शख्स गाना गाकर लड्डू बेच रहा है। असल में लोगों को उसके गाने का अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी उसके वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा 'हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है....। गाना सुनकर लड्डू खाने का मन हो गया...। वैसे, क्या आप इस धुन को पहचानते हैं? ट्वीट करके जरूर बताएं....।

एक यूजर ने लिखा, 'ये फेविकोल के विज्ञापन वाला गाना है.. शरमाईन ब्याह के आई 2 सीटर सोफा साथ में लाइ', वहीं एक यूजर ने बताया कि ये धुन 'राधे कृष्ण की रोशनी अलौकिक तीन लोकों में चमक रही है'। इसके अलावा भी आपको इस धुन का गीत याद आ रहा हो तो आप आईपीएस अफसर ट्वीट कर सकते हैं। दरअसल इस धुन पर कई गीत बन चुके हैं।

एमपी के कल्लू केवट का लड्डू बेचने का तरीका है खास
बता दें कि इस शख्स का नाम कल्लू केवट है। ये मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं और इलाके में अपने ही अंदाज में लड्डू बेचने के लिए जाने जाते हैं। यूजर्स ने उनके इस गाने की धुन को पहचानने की कोशिश की।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"