राष्ट्रीय

Weather Forecast: बारिश, बर्फबारी का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा रोकी; जानें आज मौसम का हाल

Om Prakash Napit

Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में गुरुवार (4 मई) की शुरुआत हल्की-हल्की धुंध और कोहरे के साथ हुई। देश के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरे हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (4 मई) को राज्य में तेज बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी कहीं कहीं बर्फबारी और बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

इसके अलावा 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भी बर्फबारी और ओला गिर सकते है। विभाग में इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। खराब मौसम को देखते हुई केदारनाथ यात्रा के लिए 5 मई तक रोक दिया गया।

राजस्थान में तेज हवाएं, ओलावृष्टि की संभावना

उत्तर प्रदेश में भी विभाग ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार (4 मई) को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। विभाग ने कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में भी बिजली, तेज हवाएं के साथ ओला गिरने की संभावना है। राज्य के बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की आशंका है।

पहाड़ों में बर्फबारी, देश में अधिकतर जगह होगी बारिश

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर अभी जारी रह सकता है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"