Natural disaster

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन, कई घर क्षतिग्रस्त, पांच से ज्यादा लोग लापता, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब पांच लोगों लापता होने की खबर आ रही हैं, और अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब पांच लोगों लापता होने की खबर आ रही हैं, और अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

सांकेतिक तस्वीर

बचाव अभियान जारी

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जुम्मा गांव में देर रात भारी बारिश के कारण सात लोगों के मलबे में दबने की खबर है. सूचना के तुरंत बाद राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव दल को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं, एनडीआरएफ को भी इलाके में भेजा गया है। इस दौरान टीम ने गांव से दो शव बरामद किए हैं। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मौके पर राहत एवं बचाव कार्य करने के साथ ही राहत सामग्री क्षेत्र में भेजने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर जुम्मा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रभावितों को तत्काल हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। राहत और बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जाना चाहिए। घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

दो जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों ने राज्य के अन्य जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जहां तक ​राजधानी दून की बात है तो मौसम विज्ञानियों ने राजधानी दून और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार