peace

पाकिस्तान ने भारत से की बातचीत की अपील, इमरान खान ने मोदी को लिखा पत्र

दोनों देशों के बीच कई सालों से बातचीत बंद है। भारत का मानना है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नही हो सकती।

savan meena

नई दिल्ली – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पद ग्रहण करने के बाद कई बार प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन मोदी ने बातचीत नही की,इसके बाद जब मोदी दुसरी बार चुनाव जीतकर आये तो इमरान ने मोदी को फोन करके बधाई दी, इसके बाद दोनो के बीच बातचीत भी हुई। लेकिन दोनो देशो के बीच आगे रिश्तें कहां जाएगें इस पर संशय है।

इसी बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बातचीत करने की पहल की है, इससे एक दिन पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था। शंघाई सहयोग संगठन में प्रधानमंत्री मोदी की इमरान खान से कोई औपचारिक मुलाकात नही होगी।

इमरान ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि पाकिस्तान भारत से कश्मीर सहित सभी समस्याओं का समाधानस चाहता है। पाकिस्तान के लिए यह एक बेहतर मौका है कि मोदी सरकार में दोबारा आने से दोनों देशों के लोगो को बेहतर जीवन दिया जा सकें। इमरान खान ने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों में बदलाव आएगा जो कि सकारात्मक हो सकता है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी ठिकानों पर कारवाई की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालत युद्ध के जैसे हो गये थे।

2014 में मोदी सरकार बनने के बाद सरकार ने एक रणनीती बनाई थी। कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकते। उसके बाद से ही दोनो देशों के बीच बातचीत बंद है। दिस्मबर 2015 में मोदी काबूल से आते वक्त अचानक पाकिस्तान पहुंच गये थे। हालाकि इसके कुछ दिन बाद ही पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।

हालही में लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर नरेंद्र मोदी से 26 मई को  इमरान खान ने बात कर उन्हें बधाई दी थी, वहीं, मोदी ने क्षेत्र में विश्वास पैदा करने तथा शांति एवं समृद्धि के लिए हिंसा और आतंकवाद मुक्त माहौल बनाने की अपील की थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार