डेस्क न्यूज. चीन और सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर आक्रमक हो कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी के 56 इंच चौड़े सीने पर चीनी बैठा है और वह चुप हैं।
दरअसल, शुक्रवार को प्रीतम सर्वविद्या नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक खबर शेयर की जिसमें चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के साथ उसका सीमा विवाद दोनों देशों के बीच का मुद्दा है। इसलिए किसी तीसरे देश को इस विवाद में दखल नहीं देना चाहिए। इसी खबर को ट्वीट करते हुए यूजर ने अपने ट्वीट में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को भी टैग किया था और लिखा था कि अब चीन अमेरिका को दखल न देने की धमकी दे रहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि भारत के साथ मिलकर काम करते हुए चीन ने अमेरिका से अपने काम पर ध्यान देने को कहा है क्योंकि मोदी के 56 इंच के सीने पर चीनी बैठा हैं और वे इसका विरोध भी नहीं कर रहे। दरअसल मोदी को पता ही नहीं है कि चीन उनके सीने पर बैठा है।
बता दें कि भारत और चीन के बीच 14वें दौर की वार्ता 12 जनवरी को हुई थी. इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन पास्की ने भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन अपने पड़ोसियों को डराने-धमकाने की कोशिश करता है और हम चीन के इस व्यवहार पर नजर रख रहे हैं. अमेरिकी अधिकारी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीमा मुद्दा एक द्विपक्षीय मामला है और चीन और भारत दोनों तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत सकारात्मक रही है। सीमा समस्या के समाधान के लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मई 2020 के महीने में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों की सेना आमने-सामने हो गई थी. दोनों देशों के बीच उठा विवाद उस वक्त हिंसक हो गया जब गलवान में हुए संघर्ष में करीब 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube