<div class="paragraphs"><p>BJP के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं,भगवान राम इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे,क्योकि वो झूठ के खिलाफ है,इनके पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है</p></div>

BJP के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं,भगवान राम इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे,क्योकि वो झूठ के खिलाफ है,इनके पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है

 
Politics

आखिर क्यों ? रीट भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CBI जाँच से इंकार किया

Ranveer tanwar

राजस्थान में रीट भर्ती को लेकर पक्ष और विपक्ष में वॉर जारी है। तो वही राजस्थान विधानसभा सत्र भी शुरू होगया है। विधानसभा शुरू होते ही RLP पार्टी के विधायक ने वाकआउट किया है। वेल में आए नारायण बेनीवाल सहित तीनों रालोपा MLA रीट परीक्षा में एक बाबू की आत्महत्या का मामला उठाया भाजपा विधायक भी सदन में अपनी सीट पर खड़े हुए नकल विरोधी कानून की मांग कर रहे नारायण बेनीवाल

रालोपा ने किया सदन से वाकआउट तो वही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है। BJP के पास झूठ के अलावा कोई काम नहीं,भगवान राम इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे,क्योकि वो झूठ के खिलाफ है,इनके पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है।

चिरंजीवी योजना से लोगों को लाभ मिला

संकटकाल में सरकार ने की 33 लाख लोगों की मदद


राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र में राज्यपाल कलराज मिश्र के भाषण की प्रमुख बाते

चिरंजीवी योजना से लोगों को लाभ मिला

संकटकाल में सरकार ने की 33 लाख लोगों की मदद

सरकार ने कई नवाचार किए: राज्यपाल

कोरोनाकाल में सरकार ने अच्छा काम किया

परत्रकारो की समस्या के निवारण के लिए कमेटी का गठन किया गया

पक्ष - विपक्ष का आरोप प्रत्यारोप

सरकार ने SOG को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा धांधली को लेकर आंदोलन कर रही बीजेपी पर ही निशाना साधा है। गहलोत ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने युवाओं को भड़काकर हिंसा का माहौल बनाया है। मुख्यमंत्री ने रीट परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच नहीं करवाने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पिछले 3 साल में CBI को दी गई जांचों का नतीजा बताना चाहिए। विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं।

गहलोत ने कहा मैंने पहले भी कहा था कि सरकार के लिए सबसे आसान काम परीक्षा को रद्द कर दोबारा से करवाना है। युवाओं के हित में सरकार ने SOG को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई, जो अभी भी जारी है। लेकिन विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर हिंसा का माहौल बनाया।

भर्तियां अटकाने के लिए CBI जांच की मांग

गहलोत ने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए सरकार ने रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर 30 हजार पोस्ट बढ़ाते हुए फिर से परीक्षा करवाने की घोषणा की है। SOG अपना काम निष्पक्षता से कर रही है। इसीलिए आरोपी लगातार पकड़े जा रहे हैं। रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गहलोत ने आरोप लगाया कि विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं। विपक्ष सरकार को बदनाम कर सके कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। ये युवाओं के हित में नहीं है। गहलोत ने कहा सरकार SOG से पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी। चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube


उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील