आगामी दिनों में अलग-अलग सम्भागवार बूथ सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे
आगामी दिनों में अलग-अलग सम्भागवार बूथ सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे 
Politics

राजस्थान में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियां शुरू,14 जिला कार्यालयों का होगा उद्घाटन

Ranveer tanwar

राजस्थान में JP नड्डा के स्वागत की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। लगातार बीजेपी के दिग्गज नेता तैयारियों का जायजा लें रहे है। वही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा तो वही रेप मामले में मंत्री पुत्र को भी आड़े हाथ लिया। बीजेपी के तमाम नेता अब मंत्री पुत्र के मामले में अपनी - अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

गौरतलब है की विधानसभा चुनाव नजदीक है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा 10 मई को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बीकानेर संभाग के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 'बूथ जीता तो चुनाव जीता' थीम पर नड्डा कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे।

जेपी नड्डा 11 मई को हनुमानढ़ में जिला कार्यालय भवन समेत प्रदेश के कुल 10 जिला BJP कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे

उद्घाटन के बाद सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई है

राजस्थान में बीजेपी अपने 52 हजार बूथों को अब पूरी तरह सक्रिय करने जा रही है। जहां करीब 11 लाख कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज चुनाव में पार्टी को वोट दिलाने के लिए अपना रोल निभाएगी। आगामी दिनों में अलग-अलग सम्भागवार बूथ सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

जेपी नड्डा 11 मई को हनुमानढ़ में जिला कार्यालय भवन समेत प्रदेश के कुल 10 जिला BJP कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 4 बीजेपी कार्यालयों का भूमि पूजन भी किया जाएगा। सुबह 11 बजे उद्घाटन कार्यक्रम होगा। जबकि सुबह 9 से ही हवन-पूजन शुरू हो जाएगा। उद्घाटन के बाद सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील