सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने पूनिया को हिरासत में लिया है।

 
Politics

REET PAPER LEAK UPDATE : सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने पूनिया को लिया हिरासत में

रीट पेपर लीक मामले में 36 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार पेपर लीक नहीं मान रही।

Ranveer tanwar

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में रीट में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में पधारे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया है। सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने पूनिया को हिरासत में लिया है।

Jaipur: रीट पेपर लीक प्रकरण मामले में बडी अपडेट

आरोपी रामकृपाल मीना का स्कूल-कॉलेज पर कार्रवाई, जेडीए का स्कूल-कॉलेज पर चलेगा बुलडोजर, त्रिवेणी नगर में सरकारी जमीन पर बना रखा स्कूल-कॉलेज, तीन दिन पहले जेडीए ने दिया था नोटिस

राजस्थान की जनता और लाखों बेरोजगार कांग्रेस की इस सरकार को माफ नहीं करेंगे। आगामी विधानसभा सत्र में भी बीजेपी सरकार से जवाब मांगेगी।

रीट से पहले कॉन्स्टेबल, लाइब्रेरियन,जेईएन जैसी परीक्षाओं के भी पेपर लीक हुए थे,

रीट पेपर लीक मामले के तार राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़ने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई है।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की कमजोर शासन व्यवस्था के कारण बार-बार युवाओं के सपनों पर पानी फिर रहा है। रीट से पहले कॉन्स्टेबल, लाइब्रेरियन,जेईएन जैसी परीक्षाओं के भी पेपर लीक हुए थे, लेकिन ज्यादातर मामलों में कार्रवाई नहीं की गई।

रीट पेपर लीक मामले में 36 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार पेपर लीक नहीं मान रही। इसलिए इस षड़यंत्र में सरकार के प्रमुख लोगों के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया। तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। राजस्थान की जनता और लाखों बेरोजगार कांग्रेस की इस सरकार को माफ नहीं करेंगे। आगामी विधानसभा सत्र में भी बीजेपी सरकार से जवाब मांगेगी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार